जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं चुनाव प्रबन्धन समिति के सह-संयोजक डॉ. सतीश पूनियां ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गाँधी से प्रेरणा लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट भी झूठे बयान दे रहे है। जिस तरह से राहुल गाँधी जनसभाओं में झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है, ठीक उसी प्रकार सचिन पायलट भी मीडिया में गलत तथ्य रखकर बेरोजगार युवाओं को बरगलाने का प्रयत्न कर रहे है। पूनियां ने कहा कि पायलट द्वारा कल मीडिया को दिये बयान में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती नियुक्ति के प्रति गम्भीर है और नियुक्ति दिये जाने की पक्षधर है।
साथ ही वे इस मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करने की बात भी करते है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सुशील शर्मा द्वारा 16 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे गये पत्र में स्पष्ट रूप से तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति को रोकने की मांग की गई है। पूनियां ने कहा कि कांर्ग्रेस पार्टी एक ओर शिक्षकों की भर्ती रूकवाने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिख रही है। वहीं दूसरी ओर युवाओं को झूठे स्वप्न दिखा रही है। कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में अन्तर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्वभाव शुरू से ही विकास के कार्यों में रोड़े अटकाने का रहा है। भारतीय जनता पार्टी किसान, मजदूर, शिक्षक एवं युवाओं सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करने वाली पार्टी है।