pradesh kaangres ke neta bulava rahe hai raahul se jhooth: chatuverdee

कांग्रेस अपने गिरेबां में झांके, कांग्रेस पार्टी कई घटकों में बँटी हुई है: डॉ. अरूण चतुवेर्दी
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुवेर्दी ने आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने स्वतन्त्र भारत में जीप घोटाले से शुरूआत करके लाखों-करोड़ रुपए के घोटाले किये है, वे आज नैतिकता की बात कर रहे है।डॉ. चतुवेर्दी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी से झूठ बुलवा रहे है। राहुल गाँधी को जो स्क्रिप्ट लिखकर दी जाती है, वे उसी स्क्रिप्ट को जनता के बीच पढ़कर चले जाते है। ना तो शोध करते है और ना हीं यह जानने का प्रयास करते है कि स्क्रिप्ट में जमीनी सत्यता कितनी है। डॉ. चतुवेर्दी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में पेयजल के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।

साथ ही नर्मदा का पानी भी भाजपा शासनकाल के दौरान ही राजस्थान में आया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के शासनकाल में केवल 12 हजार करोड़ रुपए पेयजल व्यवस्था के लिए आवंटित किये गये थे।डॉ. चतुवेर्दी ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के लिए मुफ्त दवा योजना के साथ भाजपा सरकार ने ही भामाशाह योजना का भी लाभ दिया है। कांग्रेस पार्टी महिला सशक्तिकरण का ढ़ोंग करती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संविधान में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया है। डॉ. चतुवेर्दी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में किसानों को समय पर खाद और बीज मिल रहे है। न्यूनतम समर्थन मूल्य भी भाजपा सरकार ने बढ़ाया है। राष्ट्रीय आपदा कोष में परिवर्तन करके केन्द्र की भाजपा सरकार ने भी किसानों के हित के लिए काम किया है।उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का दुर्भाग्य है कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष जिस प्रदेश में जाते है उस प्रदेश की मूलभूत जानकारी भी नहीं रखते। वे एक अपरिपक्व नेता के रूप में काम कर रहे है।

LEAVE A REPLY