Salute Shahadat, millions, people, created, human chain
Salute Shahadat, millions, people, created, human chain

सीमावर्ती जिलों में मानव श्रृंखला बनाकर दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने किया मानव श्रृंखला का हवाई निरीक्षण
जयपुर। बाड़मेर जिले में मंगलवार को शहादत को सलाम मानव श्रृंखला कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ा। मानव श्रृंखला में शामिल विद्यार्थियाें, जवानाें एवं आमजन ने देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए शहीदाें को श्रद्वाजंलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा मानव श्रृंखला का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। जिला मुख्यालय पर जन प्रतिनिधियाें एवं प्रशासनिक अधिकारियाें ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Salute Shahadat, millions, people, created, human chain
Salute Shahadat, millions, people, created, human chain

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाड़मेर जिला मुख्यालय से जैसलमेर जिले के सटे बरियाड़ा गांव तक मानव श्रृंखला में विभिन्न स्थानाें से आए अपार जनसमूह ने शिरकत की। इस दौरान विशेष विमान से उतरवाई वायुसेना स्टेशन पहुंची मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने मानव श्रृंखला का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान अपार जन समूह ने भारत माता की जय एवं जय हिन्द के उदघोष के साथ शहीदाें को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मानव श्रृंखला का समापन दोपहर एक बजे राष्ट्रगान के साथ हुआ। मानव श्रृंखला में सरकारी एवं निजी विद्यालयाें, केन्द्रीय विद्यालय, इंजिनियरिंग कालेज के विद्यार्थी, जन प्रतिनिधि, एनसीसी कैडेट, जवान एवं गौरव सेनानी एवं आमजन शामिल हुए।

शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिवाना विधायक  हमीरसिंह भायल, बाड़मेर जिला कलक्टर  शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक  मनीष अग्रवाल, यूआईटी चैयरमैन डॉ.प्रियंका चौधरी, बाड़मेर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा सहित जन प्रतिनिधियाें एवं प्रशासनिक अधिकारियाें ने पुष्प चक्र अर्पित किए। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के बैंड दल एवं स्थानीय लोक कलाकाराें ने देश भक्ति आधारित गीताें की प्रस्तुतियां दी। वहीं गैर दल की बेहतरीन प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। डॉ. भरत सहारण के निर्देशन में फिफ्टी विलेजर्स के विद्यार्थियाें ने कार्यक्रम के आयोजन में सेवाएं दी। शहादत को सलाम कार्यक्रम के आयोजन में सेना एवं सीमा सुरक्षा बल का भी योगदान रहा।

मानव श्रृंखला में शामिल लोगाें ने तिरंगे झंडाें के साथ रंग बिरंगे गुब्बाराें के जरिए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री के हवाई निरीक्षण के दौरान उन्हाेंने तिरंगे लहराकर उनका अभिवादन किया। मानव श्रृंखला को लेकर आमजन में विशेष उत्साह देखा गया।

राजकीय अभियांत्रिकी विभाग के स्टाफ एवं विद्यार्थियाें ने 200 मीटर के तिरंगे के साथ 125 गुना 125 फीट भारत का हस्तनिर्मित थ्री डी मानचित्र ,महाविद्यालय एवं केयर्न वेदांता का थ्री डी लोगो बनाया। यह आमजन के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इंजीनियरिंग कालेज परिसर में सेना की ओर से टैंकाें की प्रदर्शनी लगाई गई। इसको देखने के लिए विद्यार्थियाें एवं आमजन में खासा उत्साह देखा गया। मानव श्रृंखला में स्थानीय लोग कलाकाराें ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं गैर दलाें के नृत्य के साथ श्रृंगारित ऊंट भी आकर्षण का केन्द्र रहे।

LEAVE A REPLY