BJP Kisan Morcha, Youth Farmers Mahasammelan
BJP Kisan Morcha, Youth Farmers Mahasammelan

-भाजपा किसान मोर्चा ‘‘युवा किसान समिति’’ के टीम की हुई घोषणा

जयपुर। भाजपा किसान मोर्चा ‘‘युवा किसान समिति’’ की ओर से जयपुर स्थित पिंक सिटी पे्रेस क्लब में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा ‘‘युवा किसान समिति’’ के प्रदेश संयोजक सुनील मुद्गल ने की।
मुद्गल ने बताया कि इस प्रेसवार्ता में भाजपा किसान मोर्चा युवा किसान समिति के टीम में 7 प्रदेश सह-संयोजक, 5 प्रदेश सचिव, 1 प्रदेश मीडिया प्रभारी, 9 जिला संयोजक एवं 2 जिला सह-संयोजक की घोषणा की। जिसमें प्रदेश सह-संयोजक रामाकिशन खींचड-नागौर, विकास चैधरी-अजमेर, कुंवर सिंह ततामड़-भरतपुर, सुनील चैपड़ा-जयपुर, गोपाल मीणा-जयपुर, बलविन्दर सिंह बहोलिया-श्रीगंगानगर, अजय चाहर-झुन्झुनूं, प्रदेश सचिव नरेश चैधरी-अलवर, मनीष सुरोलिया-झुन्झुनूं, राधेश्याम पालड़ी-जयपुर, यश शर्मा-चूरू, नीरज शर्मा-टोंक, प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्मवीर शर्मा-जयपुर एवं जिला संयोजक व जिला सह-संयोजक के तौर पर जयपुर शहर-रमेश जाजुन्दा (जिला संयोजक), कुलदीप सुरोलिया (सह-संयोजक), जयपुर ग्रामीण-कमलेश डागर (जिला संयोजक), कन्हैयालाल शर्मा (सह-संयोजक), अलवर-विश्राम शर्मा (जिला संयोजक), झुन्झुनूं-कपिल बलोदा (जिला संयोजक), टोंक-शंकरलाल शर्मा (जिला संयोजक), जोधपुर शहर-आशीष कल्ला (जिला संयोजक), नागौर शहर-ओमप्रकाश बिडयासर (जिला संयोजक), नागौर ग्रामीण-पन्नाराम फगोड़िया (जिला संयोजक), फलौदी-नवलकिशोर शर्मा (जिला संयोजक) को नवनियुक्त किया।

मुद्गल ने जानकारी देते हुये बताया कि 7 अक्टूबर को डीडवाना (नागौर) में स्थित बलदेव राम मिर्धा स्टेडियम में ‘‘युवा किसान महासम्मेलन’’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमंे भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ‘‘मस्त’’, केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चैधरी एवं गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चैधरी सहित राष्ट्रीय/प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस प्रेसवार्ता मंे भाजपा किसान मोर्चा ‘‘युवा किसान समिति’’ के राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी उपस्थित रहें तथा उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि 7 अक्टूबर को डीडवाना (नागौर) में स्थित बलदेव राम मिर्धा स्टेडियम में आयोजित ‘‘युवा किसान महासम्मेलन’’ को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में पधारें।

LEAVE A REPLY