Abdul Hamid accused of Samaleet bombardment
Abdul Hamid accused of Samaleet bombardment

– समलेटी बम कांड के अभियुक्त अब्दुल हमीद को फांसी दिए जाने पर तबाही की धमकी दी।
जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित समलेटी बमकांड के अभियुक्त अब्दुल हमीद को फांसी दिए जाने पर तबाही मचाने की धमकी दी गई है। इस संबंध में एक धमकी भरा पत्र राजस्थान के एडवोकेट जनरल और एडिशनल एडवोकेट जनरल सहित तीन वकीलों को दिया गया है। इस पत्र में लिखा है कि फांसी की सजा पाए आतंकी अब्दुल हमीद को फांसी दिलाने पर हाईकोर्ट में तबाही मचा देंगे। साथ ही एडवोकेट जनरल व दूसरे वकीलों को समलेटी बमकांड से दूर रहने की नसीहत दी गई है। अब्दुल हमीद को फांसी होने पर अंजाम भुगतने के लिए चेताया है।

हालांकि पत्र में किसी का नाम नहीं है और ना ही किसी संगठन का जिक्र है। एडवोकेट जनरल व अन्य को मिले इस पत्र की शिकायत पुलिस को की गई है। जयपुर पुलिस मामले की पडताल करने में लगी है। गौरतलब है कि आतंकी डॉ. अब्दुल हमीद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 22 मई 1996 को जयपुर के सिंधी कैम्प बस स्टैंड को बम से उड़ाने की साजिश की थी। इसके लिए इन्होंने आगरा से बीकानेर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस में बम लगाया था। निर्धारित समय पर बस जयपुर नहीं पहुंची। दौसा के पास महुवा के समलेटी गांव के पास ही बस में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में चौदह यात्रियों की मौत हो गई और काफी लोग घायल हो गए। बस में आग लग गी। मामले में एडीजे कोर्ट बांदीकुई ने 29 सितम्बर 2014 को आतंकी अब्दुल हमीद को फांसी की सजा सुनाई है। इस आदेश को हमीद ने हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है। इस पत्र के बाद पुलिस सतर्क हो गई है और सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए है।

LEAVE A REPLY