restraint -Lokayukta,- Poonam Ankur Chhabda
restraint -Lokayukta,- Poonam Ankur Chhabda

जयपुर। चारों और बढ़ते शराब के वैध अवैध व्यपार के कारण प्रदेश में सुख अमन चैन सब संकट में है. आये दिन पूरे प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को बढ़ता ग्राफ और शराब के कारण आये दिन बहन बेटियों की लुटती आबरू पर इन सब के बाद भी सरकार चुप है , जबकी सरकार को आगे आ कर जन जन के हित के लिए शराब रूपी दानव का अंत कर देना चाहिए।

पर देर रात्री तक बिकती शराब खुलेआम वैध अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद हो गए है। उन्हें देख लगता है की इन सब को सरकार की पूरी छूट मिली हुई है और आम आदमी प्रताड़ित हो रहा है जिसे अब प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी, यह सब आज सम्पूर्ण शराब बंदी आन्दोलन जस्टिस फॉर छाबडा जी सगठन की प्रदेश कार्यकारणी मिटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबडा ने कहा. जस्टिस फॉर छाबडा जी सगठन के कार्यलय गुरुकृपा कॉम्प्लेक्स, टोंक रोड, जयपुर में आयोजित सम्पूर्ण शराब बंदी आन्दोलन जस्टिस फॉर छाबडा जी संगठन की मीटिंग में आज प्रदेश कार्यकरणी ने अपने विचार रखे, जिसका नेतृत्व पवन जैन किया जिसमे पूनम अंकुर छाबडा ने कहा की आज शराब के कारण जो हालत प्रदेश के हो रहे है इससे आम जन दुखी है और ख़ासकर महिलाये और संगठन द्वारा बार बार सरकार तक शराब बंदी की मांग रखने के बावजूद सरकार कोई निर्णय नही ले रही, जो दुखदाई है अब एक बार पूनः सरकार से सकारात्मक वार्ता करने का प्रयास किया जायेगा और सरकार शराब बंदी विषय पर कुछ उचित निर्णय लेती है तो ठीक नहीं तो पूरे प्रदेश से शराब बंदी समर्थको के साथ विधानसभा का घेराव किया जायेगा और आवश्यकता हुई तो भूख हड़ताल भी की जायेगी पर अब रोज रोज के सरकार के झूठे आश्वश्नो से शराब बंदी समर्थक ऊब चुके है । इस अवसर पर जस्टिस फॉर छाबडा जी सगठन के पवन जैन सहित सभी ने अपने विचार रखे और शराब बंदी आन्दोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबडा के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन करने पर अपना समर्थन व्यक्त किया ।

वही सगठंन के पवन कुमार जैन,अरुण सिंह, मिथिलेश कुमार , बृजेश चौरसिया, लक्ष्मी शर्मा, प्रभु सिंह,विक्रम सिंह, सागर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह राजवात, एस एन बर्मा सहित शराब बंदी समर्थको ने अपने विचार रखते पुनम अंकुर छाबडा के साथ शराब बंदी आन्दोलन में अपना पूर्ण समर्थन देने की बात दोहराते हुए बड़े आन्दोलन का आग्रह किया ।

LEAVE A REPLY