झांसी। फास्ट फूड खाना आजकल सबकी आदत हो गई है, लेकिन एक महिला को फास्ट फूड खाना महंगा पड़ गया। जिसकी भरपाई उसे 12 हजार के मोबाइल और 2500रूपए नगदी के साथ करनी पड़ी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के मानिक चौक स्थित नटराज रेस्टोरेंट का है। जहां एक फैमिली रेस्टोरेंट में फास्ट फूड खाने के लिए गए। जिस टेबल पर दंपति खा रहे थे। उसी के ठीक पीछे की टेबल पर महिला ने अपना बैग रख दिया। जिसके थोड़ी देर बाद महिला जैसे ही बिल देने के लिए अपना बैग उठाने लगी तो हक्की-बक्की रह गई। उसने देखा कि वहां उसका बैग ही नहीं था।

दंपति ने इसकी सूचना तुरंत रेस्टोरेंट के मालिक अरसद अयूब को दी। मालिक ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो सच सामने आया। जिसमें पता चला कि एक लड़का लगभग 12 साल का होगा। महिला ने जिस टेबल पर अपना बैग रखा था उसी टेबल पर वह लड़का आकर बैठ गया और मौका पाते ही सबकी नजरों से बचता-बचाता बैग चुराकर रेस्टोरेंट से बाहर निकल गया। दंपति के अनुसार वह उस टेबल पर मसाला डोसा खा रहे थे। बैंग में 12 हजार का एक मोबाइल और 2500 रूपए नगद थे। चोरी की शिकायत शहर कोतवाली में कर दी गई है। वहीं शहर कोतवाली प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। चोर नाबालिग है। देखने से लगता है कि उसका गैंग होगा। पुलिस बहुत जल्द चोर को पकड़ लेगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।

 

 

 

LEAVE A REPLY