toilet

जयपुर 20 मई। राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में नवीन शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 30 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री द्वारका प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राज्य में संचालित आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में ऑनलाइन प्रवेश हेतु 20 मई से पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। इसके तहत विद्यालय स्तरीय छात्रावासों मंंे 18 जून एवं महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु 30 जून तक पोर्टल खुला रहेगा। प्रवेश हेतु आवेदन करने में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर विभाग के संयुक्त निदेशक (एनालिस्ट सिस्टम), मुख्यावास के दूरभाष नं0 0141-2226654 एवं छात्रावास प्रशाखा के दूरभाष नं0 0141-2226611 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इससे संबधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY