जयपुर। ग्राम पंचायत नांगलकला में सोमवार को pria संस्था की ओर से पंचायत प्रतिनिधियों, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व साथिनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सरपंच मोहन लाल बुनकर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर संस्था की कार्यक्रम अधिकारी तूलिका आचार्य ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर पूर्व में किए गए व वर्तमान में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं वर्तमान में पंचायत की स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाएं जानने हेतु नजरी नक्शा समूह द्वारा बनवाया गया तथा 2 बातें गर्व महसूस करने व 2 बातें सुधार की आवश्यकता को लेकर जानी। इसी तरह vhsnc के बारे में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से अवगत कराया गया।

जिसमें vhsnc क्या है, इसकी आवश्यकता क्यों है, कितने सदस्य होने चाहिए तथा कमेटी को कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान सरपंच, एएनएम व आशा के कार्य व जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान पेयजल को लेकर गंभीर समस्या सामने आई। जिसके तहत गांव में पेयजल सप्लाई में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने व उससे सामने आने वाली बीमारियों से निदान को लेकर प्रशासन के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने पर सहमति बनी। इसी तरह स्वच्छता के साथ गांव में कचरा पात्र रखवाने के लिए सहमति बनी। प्रशिक्षण में संस्था के मोहम्मद सद्दाम, राजकुमार सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY