जयपुर। पंचायत समिति गोविंदगढ़ की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को प्रधान लालचंद सेरावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान विकास अधिकारी ललित कुमार यादव ने गत बैठकों में लिए गए प्रस्तावों की क्रियान्विति के बारे में सदन को अवगत कराया।

बैठक के दौरान प्रिया संस्था जो मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के मुद्दे पर कार्यरत है कि फिल्ड कॉर्डीनेटर रेखा कुमावत ने उपस्थित सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों व जिला पार्षदों को विस्तार से जानकारी दी। बताया कि संस्था वर्तमान में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम कर रही है। जिसमें ब्लॉक स्तर पर डेटा कलेक्शन का कार्य किया जा चुका है, जिनकी एंट्री की जा रही है। संस्था द्वारा VHSNC सदस्यों व ग्राम पंचायत व ग्राम सभा सदस्यों के साथ मिलकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण व स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की क्रियान्विति को लेकर सजगता से कार्यरत है। VHSNC की जरुरत, उसके उद्देश्य, कार्य की जानकारी बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत, ग्राम सभा, पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठकों के साथ खुद ग्राम पंचायत स्तर पर गठित VHSNC की बैठकों के जरिए आमजन में जागरुकता लाने का प्रयास एवं स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों को ब्लॉक स्तर के जरिए उनका निवारण करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान संस्था प्रतिनिधि ने कहा कि इन बैठकों में जनसाधारण से जुड़े मुद्दों को उठाकर उनका निराकरण किया जाता है, लेकिन स्वास्थ्य विशेष तौर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के मुद्दों पर प्रभावी तौर पर नहीं उठाया जाता है। जरुरत है कि इस महत्वपूर्ण में बैठक में सदस्य स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर गौर करें और संस्था के सहभागी बनकर मातृ एवं शिशु सुरक्षा को लेकर आगे आए। बैठक के दौरान सदस्यों ने क्षेत्र में जलसंकट की स्थिति को दूर करने के साथ ही विद्युत तंत्र को प्रभावी बनाने के मामले में पीएचईडी व विद्युत निगम को सजग रहने की मांग की।

ताकि समस्या आने के साथ ही उनका समाधान हो और लोगों को राहत पहुंचे। इस दौरान प्रधान सेरावत ने संबंधित विभागों के प्रभारियों को इस मामले में निर्देश जारी किए। इस मौके पर सदस्यों ने क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के साथ ही बरसात के मौसम को देखते हुए सफाई कार्यों को गति देने की मांग की।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY