bhaajapa ne karmachaariyon par julm kiya, ham karegen samasyaon ka samaadhaan: khaachariyaavaas

-सफाई और विकास की सिर्फ खोखली बातें करने में बिता दिये भाजपा बोर्ड ने ढ़ाई वर्ष
जयपुर. राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के नये मेयर अषोक लाहोटी ने जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की बजाय झूठी बातें करके खुद को स्मार्ट बनाने में छः माह जयपुर की जनता के बर्बाद कर दिये। पिछले ढाई वर्षों में नगर निगम, मेयर और भाजपा बोर्ड ने जयपुर की जनता के साथ जो धोखा किया है उसका खामियाजा जयपुर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

छः माह पूर्व राज्य की भाजपा सरकार ने नगर निगम के मेयर निर्मल नाहटा को यह कहकर हटाया था कि मेयर जयपुर में सफाई और विकास कार्य करने में असफल रहे हैं, इसलिये हम मेयर का चेहरा बदल रहे हैं। भाजपा ने निर्मल नाहटा को हटाकर अषोक लाहोटी को जयपुर का मेयर बना दिया। नये मेयर अषोक लाहोटी पिछले छः माह से सिर्फ बडी-बडी बातें कर रहे हैं, रोज पुरानी कही हुई बात को भुलाकर नयी बात कह देते हैं। कभी सफाई, कभी टैक्स, कभी विकास, कभी बिल्डिंगों को सील करने और खोलने जैसे खोखले बयान देते रहते हैं लेकिन धरातल पर आज तक कोई काम नहीं किया। पिछले दो साल निर्मल नाहटा ने खराब कर दिये, अब छः माह में ना तो निगम ने सफाई को लेकर कोई ठोस कदम उठाया, ना विकास कार्य षुरू किये, बिल्डिंगों की सील को लेकर हुई डील में बड़ा भ्रष्टाचार किया, दो दिन तक अवैध निर्माण करने वालों को डराया-धमकाया, उसके बाद उन सभी को अभयदान मिला। आज तक निगम सिर्फ व्यापारियों और जयपुर की जनता को डराकर टैक्स वसूल करने में लगा रहा है, टैक्स के नाम पर जयपुर की जनता से करोड़ों रूपया इकटठा कर लिया, लेकिन आज तक सीवरेज लाईन एवं सीवरेज के ढक्कन, नालियों के टूटे हुये फेरो कवर तक निगम नहीं बदल पाया, आधा जयपुर अंधेरे में डूबा हुआ है क्योंकि जेडीए यह कहता है कि हमनें लाईटें लगाकर निगम को ट्रांसफर कर दी है और नगर निगम भ्रष्टाचार का अडडा है, रोज अपराध हो रहे हैं परन्तु आधे जयपुर की मुख्य सड़कों की लाईटे नगर निगम की लापरवाही और हठधर्मिता के चलते बंद पडी हुई है।

LEAVE A REPLY