जयपुर। देश का भविष्य मां और शिशु के बेहतर स्वास्थ्य पर ही निर्भर है। मां और उससे होना वाला शिशु स्वस्थ होगा तो तभी हमारा देश मजबूत बनकर उभरेगा। यह बात ग्राम पंचायत निवाणा सरपंच ओमप्रकाश कुमावत ने शनिवार को पंचायत स्थित अटल सेवा केन्द्र पर PRIA संस्था व ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण समिति (VHSNC) की ओर से आयोजित सेक्टर बैठक के दौरान अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में VHSNC को मजबूत बनाना होगा। यह मजबूत तभी बनेगी, जब गांव के जिम्मेदार नागरिक आगे होकर VHSNC में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस मौके उन्होंने PRIA संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए आगे होकर आंगनबाड़ी केन्द्र को गोद लेने का संकल्प लिया। साथ ही आगामी बैठकों भरपूर सहयोग देने की बात कही। बैठक के दौरान PRIA संस्था के फिल्ड कॉर्डिनेटर रेखा कुमावत व सीमा कुमारी ने संस्था के परिचय के साथ ही VHSNC क्या है, इसमें कितने सदस्य होते हैं, तथा VHSNC में स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा कर पंचायत में लेकर आने का आह्वान किया। बैठक में VHSNC का नई गाइड लाइन के अनुसार गठन, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जलसंकट की समस्या का समाधान पर चर्चा, एनीमिया रोग के लक्षण उसका उपचार व परामर्श, VHSNC फण्ड, कुपोषित बच्चों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान निवाणा सेक्टर से जुड़ी ग्राम पंचायत तिगरिया, अमरपुरा, निवाणा व देवथला आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता व आशा सहयोगिन तथा महिला सुपरवाइजर संगीता चौधरी उपस्थित हुई।

LEAVE A REPLY