जयपुर। गोविंदगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कुशलपुरा की पाक्षिक बैठक सरपंच मैना देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत में जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर चर्चा हुई और विकास के मुद्दों पर प्रस्ताव लिए गए। वहीं पंचायत में लोगों के पट्टे बनाए जाने संबंधित कार्य को गति देने पर सहमति बनी।

इस मौके पर PRIA संस्था की कार्यक्रम अधिकारी डा. तुलिका आचार्य ने संस्था के बारे में जानकारी दी। साथ ही VHSWNC के बारे विस्तार से अवगत कराते हुए संशोधित गाइड लाइन के अनुसार उसके पुर्नगठन करने पर जोर दिया। आचार्य ने बताया कि गांव की जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों को ग्राम सभा में पेश कर हैल्थ प्लॉन बनाया जाए। जहां से यह हैल्थ प्लॉन ब्लॉक स्तर पर और फिर जिला स्तर पर स्वीकृत कराने के प्रयास किए जाए। इसमें PRIA पूरा सहयोग करेगी। ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के मुद्दों पर प्रभावी व सक्रिय तौर पर कार्य किया जा सके। इसके लिए माह में एक गुरुवार निश्चित कर VHSWNC की बैठक होना अनिवार्य है। VHSWNC में पेयजल योजना भी जुड़ गई है। ऐसे में अब सरकार से बजट स्वीकृति कराने के लिए पंचायत सहभागी बने।

बैठक के दौरान सरपंच मैना कुमारी ने प्रिया से मिली जानकारी को अहम मानते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिम्मेदारी से कार्य करने का संकल्प लिया और आश्वस्त किया कि आगामी VHSWNC की बैठक में सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी। सरपंच ने कहा कि आगामी VHSWNC बैठक में पंचायत की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी गुरुवार को होने वाली VHSWNC बैठक में नए सदस्यों को चुनकर समिति का गठन कर स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ताकि चर्चा के बाद सामने आने वाले मुद्दों का समाधान समय से किया जा सके।

LEAVE A REPLY