EESL Super Energy

प्रथम चरण में जयपुर शहर के 5 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को होंगे उपलब्ध

जयपुर, 02 अगस्त। एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज लि0 द्वारा भारत में पहली बार अपनी तरह का सुपर एनर्जी एफिशिएन्ट एअर कन्डिशनर 41 हजार 300 रुपए में लाया गया है। यह 1.5 टीआर इन्वरटर स्पिल्ट एअर कन्डिशनर वर्तमान में बाजार में उपलब्ध बीईई- 5 स्टार से 20 प्रतिशत व 3 स्टार से 50 प्रतिशत अधिक ऊर्जा कुशल है और इसकी लागत भी इनसे 30 प्रतिशत कम है।

सीआईआई द्वारा 2 अगस्त शुक्रवार को ‘‘एनर्जी कन्जर्वेशन एण्ड एफिशिएन्सी‘‘ विषय पर आयोजित कान्फ्रेन्स में प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री डॉ0 बी.डी.कल्ला की उपस्थिति में जयपुर विद्युत वितरण निगम एवं एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज के बीच सुपर एफिशिएन्ट एअर कन्डिशनर के वितरण की सुलभता के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत प्रथम चरण में जयपुर शहर में डिस्कॉम के उपभोक्ताओं को पहले आओ पहले पाओं सेवा के आधार पर एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज लि0 के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 5 हजार एअर कन्डिशनर उपलब्ध करवाए जाएगें। उपभोक्ता एनर्जी एफिशिएन्सी सर्विसेज लि0 के ऑनलाइन पोर्टल eeslmart.in के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को एक साल की काम्प्रेहैन्सिव वारन्टी के साथ ही कम्प्रेसर की पांच साल की वारन्टी प्रदान की जाएगी और कुछ बैकों के माध्यम से आकर्षक किश्तों की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर आयोजित कान्फ्रेन्स में अतिरिक्त मुख्य सचिव- उधोग डॉ. सुबोध अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री नरेशपाल गंगवार, प्रसारण निगम के सीएमडी श्री कुंजीलाल मीणा एवं जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के.गुप्ता भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY