जयपुर। देश भर में गो-वध कानून लागू करने और गौवंश तस्करी में लगातार बढ़ते हमलों-हत्याओं के बवाल के बीच उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान ने गोवर्धन पीठ के जगदगुरु शंकराचार्य की ओर से उन्हें दी गई गाय को लौटा दिया है। आजम खान ने गाय लौटाते हुए कहा कि गौरक्षकों द्वारा गौवंश के नाम पर मुस्लिम समाज पर हो रहे उत्पीडऩ को देखते हुए यह कदम उठाया है। अब उन्हें गौरक्षकों से डर सताने लगा है। यह सताता है कि ना जाने कोई गौरक्षक गौ-हत्या के आरोप में उन पर हमला और हत्या ना कर दे। गाय लौटाते हुए आजम खान ने शंकराचार्य को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में बताया है कि उन्हें डर है कि कोई भी गौरक्षक उन्हें बदनाम कर सकता है। इसके लिए वह कोई भी गलत कदम उठा सकता है। इसलिए इस खूबसूरत और लाभकारी गाय को आपके पास लौटा रहा हूं। पत्र में यह भी कहा कि वर्तमान में मुस्लिम समाज में भय का माहौल है। राजस्थान के अलवर में गाय व्यापारी पहलू खान के मर्डर से मुस्लिम समाज में डर है। इस मामले से यह संदेश भी दिया गया है कि कोई भी मुस्लिम गाय ना पालें।

LEAVE A REPLY