Rajasthan, storms, hurricanes, strong winds

जयपुर। आधा सावन बीतने के बाद इन्द्रदेव जयपुर पर मेहरबान दिख रहे हैं। मंगलवार सुबह तेज बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया था। आज बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे फिर से मानसून सक्रिय हुआ और शहर में जोरदार बारिश हुई। अचानक ही दोपहर में आकाश में काले बादल छाने लगे।

फिर देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश का दौर रहा। सड़कों पर पानी बह निकला। पन्द्रह अगस्त की छुट्टी होने के कारण बच्चे भी नहाने के लिए छतों व सड़कों पर आ गए। लोगों ने बारिश का लुत्फ उठाया। इससे मौसम खुशनुमा हो गया और ठण्डक हो गई।

तेज बारिश के बाद भी हल्की फुहारें चलती रही। आकाश बादलों से अटा रहा। बारिश के बाद शहर के पिकनिक स्थलों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग अपने वाहनों से नाहरगढ़, जयगढ़, आमेर, जलमहल, रामनिवास, कनक वृंदावन जैसे पिकनिक स्पॉट पर परिवार समेत घूमने निकले।

LEAVE A REPLY