Murder of former BJP legislator's son; Opposition parties will cover the issue on the issue

लखनऊ। प्रदेश विधानसभा भवन से कुछ 300 मीटर की दूरी पर कल रात हुई भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे की हत्या के मामले को लेकर विपक्षी दलों द्वारा कल शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में हंगामा किए जाने की आशंका है। मजे की बात यह है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और कल सरकार को अपने ही पूर्व विधायक के बेटे की हत्या के बाद प्रदेश में कानून-व्यवस्था के सवालों पर विपक्ष के तीखे कटाक्ष झेलने पड़ेंगे। समाजवादी पार्टी के विधायक सुनील सिंह साजन ने पीटीआई…भाषा से कहा ‘‘हम सदन नहीं चलने देंगे, सरकार को जवाब देना होगा कि पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था क्या थी और अब उसका क्या हाल है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दे पर पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। कल भी विपक्ष कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। विपक्षी पार्टियों ने काननू व्यवस्था पर बहस के लिये कल सदन में नोटिस देने का फैसला किया है।

सपा के साजन का कहना है, ‘‘कल प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद शून्य काल में इस मुद्दे पर बहस करेंगे। अगर सरकार बहस से बचना चाहेगी तो हम आंदोलन करेंगे।’’ विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार सिंह लल्लू ने कहा, ‘‘वास्तव में यह एक गंभीर मामला है, उत्तर प्रदेश में एक ऐसा दिन नहीं गुजरता है जब कोई बड़ी आपराधिक घटना नहीं होती है। इससे जनता में खौफ का माहौल है। हम इस मुद्दे को कल विधानसभा में जोरदार तरीके से उठायेंगे और सरकार से इस पर जवाब मांगेंगे।’’ राष्ट्रीय लोकदल के एक मात्र विधायक शहेनदार सिंह ने भी उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था पर सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था का मुद्दा कल सदन में उठाउंगा। प्रदेश में हालात इतने खराब है कि अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। वह अपराध करने के बाद आराम से फरार हो जाते हैं।’’ गौरतलब है कि डुमरियागंज से भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी के पुत्र वैभव तिवारी (36) की कल रात शहर के बीचोबीच स्थित हजरतगंज के कसमंडा हाउस में हत्या कर दी गयी। यह स्थान प्रदेश के विधानसभा भवन और राज्य मुख्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर है। जिप्पी तिवारी डुमरियागंज विधानसभा से 1989, 1991 और 1993 में भाजपा से विधायक रह चुके हैं। वर्ष 2014 में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये थे लेकिन इस वर्ष विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के लिये चुनाव प्रचार किया था। कल विधानसभा में प्रश्न काल और शून्य काल के बाद पहला अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत किया जायेगा। सदन की शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलना है।

LEAVE A REPLY