जयपुर। ब्लुटूथ के जरिए पोस्टमैन एण्ड मेल गार्ड भर्ती परीक्षा में नकल करने के अपराध में 18 फरवरी को गिरफ्ता किए परीक्षार्थी मुकेश कुमार लख्ोरा (24) निवासी आर्य नगर हांसी-हिसार, हरियाणा को एडीजे-3 कोर्ट में जज प्रमोद कुमार मलिक ने अभियुक्त को शादी के लिए एक दिन की जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं।

श्याम नगर थाने में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया था। मुकेश को एक दिनव अन्य 35 को 2 दिन के रिमाण्ड पर लिया था एवं 3 लड़कियों की न्यायिक हिरासत मांगी थी। हरियाणा निवासी लड़कियों में कैथल की पूजा वर्मा, हिसार की सुमन जाट व भिवानी की सोनम धाणक शामिल है। मंगलवार को एमएम-3० वीनू नागपाल ने मुकेश लख्ोरा की भी जमानत अर्जी खारिज कर 5 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भ्ोजने के आदेश दिए। आदेश की अपील करते हुए मुकेश ने अदालत से 2० से 24 फरवरी तक 5 दिन की अन्तरिम जमानत मांगते हुए कोर्ट को बताया कि आज ही उसकी हांसी-हिसार में ज्योति पुत्री प्रेमसुख पनिहार के साथ शादी है। हिन्दू संस्कृति में एक बार विवाह तय हो जाने पर टाला नहीं जा सकता।

यह शादी नहीं होने पर बाद में उसकी शादी भी नहीं हो पाएगी। वधु पक्ष को क्षति पहुंचेगी। दोनों परिवारों की बदनामी होगी एवं प्रतिष्ठा को आघात पहुंचेगा बाद में कोर्ट ने उसे शादी के लिए एक दिन की जमानत दे दी। बुधवार शाम को उसे सेन्ट्रल जेल जयपुर में पुन: जाना होगा। मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी।

LEAVE A REPLY