-प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक
जोधपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सोमवार को जोधपुर में विधानसभा चुनाव 2018 और लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों का शंखनाद करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आज और अभी से ही प्रदेश में मिशन 180 प्लस और मिशन 25 की तैयारियों में पूरे उत्साह के साथ जुट जायें। राजे सोमवार को जोधपुर मंे आयोजित प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आज देश में उत्तर से दक्षिण हो या पूर्व से पश्चिम जिधर भी देखो, भाजपा ही भाजपा नजर आती है। सूरज उगता भी भाजपा शासित प्रदेश में है और अस्त भी भाजपा शासित प्रदेश में होता है। उन्होंने कहा कि हमारी इस कामयाबी के पीछे केवल और केवल कार्यकर्ताओं की मेहनत और विकास का विजन है। उन्होंने कहा कि एक दौर ऐसा था जब वर्ष 1984 में हमारे सिर्फ 2 सांसद हुआ करते थे। आज पार्टी शिखर पर पहुंच गई है क्योंकि एकमात्र भाजपा ही दिल के रिश्तों से जुड़ी हुई पार्टी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व में कार्यकताओें के कठोर परिश्रम, ईमानदारी और निष्ठा के बल पर हम लगातार रिकार्ड जीत दर्ज कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में शानदार जीत के बाद धौलपुर में 38 हजार से अधिक मतों से मिली ऐतिहासिक जीत प्रभावी रणनीति का नतीजा है। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल मैनेजमेंट चुनाव जीतने के लिये सबसे अचूक मंत्र है। उन्होंने कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता।  हमारे मूल संगठन जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से पार्टी को खड़ा किया है। हमें उन कार्यकर्ताओं को पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में बुलाकर सम्मानित करना चाहिये। साथ ही उन्हें पार्टी से जोडे़ रखकर लगातर सम्पर्क रखना चाहिये ताकि उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समय तेजी से निकल रहा है। ऐसे में कार्यकर्ता चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर पर प्रयास कर ज्यादा से ज्यादा नये मतदाताओं को पार्टी से जोडें़। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिये पार्टी के विधायक सहित अन्य पदाधिकारी एवं आम कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार गतिविधियों पर जोर दें। इसमें सोशल मीडिया की प्रभावी भूमिका हो सकती है। उन्होंने निर्देश भी दिये कि पार्टी पदाधिकारी फेसबुक एवं ट्विटर पर पूरी तरह सक्रिय रहें।

-हमने 2005 में ही कर दी थी रिफाइनरी के लिए शुरूआत

मुख्यमंत्री ने कहा कि मारवाड़ को रिफाइनरी की सौगात देने की शुरूआत हमारी सरकार ने वर्ष 2005 में ही कर दी थी। हमने ओएनजीसी को इसके लिये प्रस्ताव दिया था। लेकिन केन्द्र की तत्कालीन यूपीए सरकार ने इस प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ने दिया। इसके बाद गत कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अन्तिम समय में राजनीतिक लाभ के लिये बिना कन्सलटेंसी फर्म की सेवायें लिये आनन-फानन में घाटे का एमओयू कर दिया। हमने अपने वर्तमान कार्यकाल में रिफायनरी के पिछले एमओयू की समीक्षा करने के लिये प्राइस वाटरहाउस कूपर्स फर्म की सेवायें ली। इस जानी-मानी कन्सलटेंसी फर्म द्वारा पिछले एमओयू को पूरी तरह अव्यावहारिक बताने के बाद हमारी सरकार ने रिनेगोसिएशन करके राज्यहित को ध्यान मंे रखते हुए नया एमओयू किया। इससे प्रदेश को 40 हजार करोड़ रूपये का फायदा हुआ है। इस निर्णय से मारवाड़ में खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के बलिदान को नमन करने के लिये पूरे प्रदेश में शहीदों के घर जाकर शहीद यात्राएं निकाली जायें। राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने जोधपुर में इस कार्यकाल में अब तक 11610 करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाये हैं। उन्होंने कहा कि विशेष पट्टा आंवटन अभियान के तहत 1700 शिविर लगाकर प्रदेश में अब तक 42 हजार से अधिक पट्टे बांटे गये हैं।
बैठक में प्रदेश सह प्रभारी गोपाल शेट्टी, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी एवं गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया सहित केन्द्रीय मंत्रीगण, राज्य मंत्री परिषद् के अन्य सदस्य, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY