gaurav yatra, bjp rajasthan, rajgrth churu, Jhunjhunun, Sikar and Churu, water project, twenty thousand crores, Vasundhara Raje
gaurav yatra, bjp rajasthan, rajgrth churu, Jhunjhunun, Sikar and Churu, water project, twenty thousand crores, Vasundhara Raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बाबा रामदेव जयंती एवं तेजादशमी के अवसर पर कहा कि लोकदेवता बाबा रामदेवजी और वीर तेजाजी जन-जन के आराध्य और प्रेरणा स्रोत हैं।

राजे ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को अपने संदेश में कहा कि आमजन में बाबा रामदेव और वीर तेजाजी के प्रति गहरी आस्था है। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने साम्प्रदायिक सद्भावना स्थापित करने तथा वीर तेजाजी ने गायों की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

लोकदेवताओं का जीवन वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ियों को सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोकदेवताओं एवं संतों के पैनोरमा बनाने तथा विभिन्न धार्मिक स्थलों के जीर्णाेद्धार का कार्य कर रही है। इससे आमजन को इन महान विभूतियों के जीवन तथा उनके कृतित्व के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY