Terrorist-Activity
न्यूयॉर्क: आईएसआईएस से कथित तौर पर प्रभावित एक व्यक्ति ने अपने पिकअप ट्रक को मैनहट्टन में भीड़भाड़ भरे मार्ग पर चढ़ा दिया। इस घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य जख्मी हो गए। इसे 11 सितंबर 2001 की घटना के बाद शहर में पहला इतना भयावह हमला बताया जा रहा है। जिस जगह पर यह घटना हुई वह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के करीब है।
उज्बेकिस्तान के रहने वाले 29 वर्षीय एक व्यक्ति को संदिग्ध माना जा रहा है। गिरफ्तार करने से पहले उसके पेट में गोली मारी गई थी। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक उसका नाम सैफुल्लू सेईपोव है जो एक प्रवासी है और वर्ष 2010 में अमेरिका आया था। घटना आमतौर पर बेहद व्यस्त और भीड़भाड़ भरे रहने वाले मैनहट्टन के वेस्ट साइड हाइवे पर हुई। मैनहट्टन न्यूयॉर्क शहर का बेहद घनी आबादी वाला इलाका है। पुलिस ने बताया कि पैदल चलने वाले लोगों और साइकिल मार्ग पर प्रवेश करने के बाद लोगों को कुचलते हुए संदिग्ध अपना ट्रक दक्षिण की ओर ले गया। साइकिल लेन पर ट्रक की चपेट में आए छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की मौत अस्पताल ले जाने के बाद हुई।
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) के मुताबिक, दक्षिण की ओर जाते हुए ट्रक एक स्कूल बस से भी टकराया जिससे दो वयस्क और दो बच्चे घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि उसने न्यूजर्सी के होम डिपो से वह ट्रक किराए पर लिया था। हताहतों में बेल्जियम का एक नागरिक और अर्जेंटिना के पांच नागरिक शामिल हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक वाहन से बाहर आने पर ट्रक चालक ने ‘अल्लाह हो अकबर’ का नारा लगाया। उसके पास हथियार भी थे। खबरों के मुताबिक ट्रक में एक पर्चा मिला है जिसमें आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट का जिक्र है। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल दे ब्लासियो ने कहा कि घटना को आतंकी गतिविधि माना जा रहा है और यह आतंक की कायराना हरकत है।

LEAVE A REPLY