Police-Encounter
उत्तर प्रदेश: हत्या की कथित वारदात को अंजाम देने के इरादे से आ रहे बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर इलाज के लिए वाराणसी भेजा है। पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान जगधारी यादव उर्फ गुल्लू के रूप में हुई है। उसपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वह कुछ साल पहले हुई क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी की हत्या के मामले में भी आरोपी है।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के अनुसार पुलिस को शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर की जा रही जांच के दौरान पुलिस दल को दो लोग एक बाइक से आते हुए दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रूकने को कहा तो दोनों ने दल पर गोलीबारी करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश को दो गोलियां लगीं, जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया बदमाश जगधारी यादव कोतवाली क्षेत्र के कोलघाट गांव का रहने वाला है।
साहनी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जगधारी ने बताया कि वह पूर्व ब्लॉक प्रमुख व व्यावसायी रामायन यादव की हत्या के इरादे से आ रहा था। पुलिस मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाश गोरख मौर्या की तलाश में जुटी है। वह शहर कोतवाली के हरैया गांव का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY