child-daughters- Merudhr

गांधीनगर. गुजरात में2016 में जन्म के समय लिंगानुपात गिरगया और प्रति एक हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या कम होकर848 हो गई। यह बात एक रिपोर्ट में सामने आयी है। लिंगानुपात में गिरावट से चिंतित राज्य सरकार बालिकाओं की संख्या और कम होने से रोकने के लिए विभिन्न हितधारकों को लगाने की तैयारी कर रही है।

भारत के महापंजीयक की ओर से तैयार की गई और हाल में जारी नमूना पंजीकरण प्रणाली की रिपोर्ट के अनुसार2015 में जन्म के समय लिंगानुपात प्रति एक हजार पुरूषों पर854 महिलाओं का था। स्वास्थ्य आयुक्त डा. जयंती रवि ने आज यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ रिपोर्ट के अनुसार यह संख्या2016 में और गिरकर848 महिलाओं तक आ गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस आंकड़े को बहुत गंभीरता से लिया है जो कि एक सर्वेक्षण पर आधारित है। जन्म के समय बालिकाओं की गिरती संख्या को राज्य सरकार ने एक प्राथमिकता वाले क्षेत्र के तौर पर लिया है और हम इसे एक जन आंदोलन में तब्दील करने को प्रतिबद्ध हैं।’’

LEAVE A REPLY