नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई एडवांस) का रिजल्ट आज रविवार को घोषित कर दिया है। परीक्षा में हजारों छात्रों ने एक्जाम क्लीयर किया, वहीं बहुत से ऐसे छात्र भी है, जिन्होंने बेहद कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई करके अच्छा मुकाम हासिल किया है। इस एग्जाम में एक छात्र ऐसा भी है, जिसके पिता अंडे का ठेला लगाते हैं और उनके बेटे ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया 67वीं (ओबीसी वर्ग) रैंक बनाई है। यह छात्र अरबाज आलम। नालंदा बिहार के रहने वाले अरबाज के पिता अंडे बेचने का काम करते हैं। अरबाज के पिता कहते हैं कि वे ज्यादा पढ़ लिख नहीं पाए थे। इस वजह से नौकरी नहीं मिल पाई और अंडे बेचने का काम करते हैं। हम अपने बच्चों को पूरी पढ़ाई करवाई। चाहे हम कम खा लिए, लेकिन पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेरे बेटे की इस सफलता में सुपर 30 के आनन्द सर का भी बड़ा हाथ है, जिन्होंने मेरे जैसे गरीब के बेटे का हाथ पकड़ा और इस मुकाम तक पहुंचाया। गौरतलब है कि जेईई एडवांस के रिजल्ट में सुपर 30 के तीस से अधिक छात्र आईआईटी में सलेक्ट हुए हैं।

LEAVE A REPLY