Leader of Opposition Rameshwar Dudi launches 'Kisan Lok Milan' program
Leader of Opposition Rameshwar Dudi launches 'Kisan Lok Milan' program

– नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने ’किसान लोक मिलन’ कार्यक्रम में किया एलान, किसानों ने पहनाई डूडी को आलू, प्याज की मालाएं, हल व जेली करी भेंट.
जयपुर। प्रदेश के लाखों किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कराने के लिए कांग्रेस गांव-ढाणी तक जनजागरण कर राज्य की भाजपा सरकार पर दबाव बनायेगी। इसके साथ ही सरकार को उसके जनविरोधी फैसलों पर घेरेगी। यह एलान आज राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने यहां अपने सरकारी निवास पर आयोजित ’किसान लोक मिलन’ कार्यक्रम में प्रदेष भर से आये किसानों एवं कांग्रेसजनों के समक्ष किया। किसानों ने डूडी को आलू, प्याज, भिंडी की मालाएं पहनाई और पालक का साफा पहनाया। डूडी को किसानों ने दर्जन भर से ज्यादा हल व दातंली भी भेंट की।
नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी ने इस मौके पर कहा कि मौजूदा राज्य सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बदहाल चिकित्सा व्यवस्था का जिक्र करते हुए डूडी ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर प्रतिपक्ष सरकार को घेरता रहा है। चार साल में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को जान-बूझकर रोका है और अजमेर में उपचुनाव आये तो मुख्यमंत्री वहां रोजाना जाकर विकास की बात कर रही हैं। डूडी ने कटाक्ष किया कि यदि चार साल काम किया होता तो आज सरकार की सांसें नहीं फूलती।

किसानों का संपूर्ण कर्जा माफी के बारे में डूडी ने कहा कि राजस्थान कृषि प्रधान राज्य हैं, यहां की सत्तर फीसदी जनता कृषि पर निर्भर है। लेकिन फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने, बैंकों और बीमा कंपनियों के चक्रव्यूह और पिछले एक वर्ष में नोटबंदी के बाद प्रदेष के किसानों की कमर टूट गई है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री किसानों की सुध नहीं ले रही है। प्रदेष में किसानों का 50 हजार रूपये तक कर्ज माफी का वादा कर सरकार ने किसान आंदोलन खत्म कराया लेकिन सरकार ने हाईपावर कमेटी गठित कर इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। डूडी ने कहा कि किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ होना चाहिए क्योंकि प्रदेष में सरकार किसानों को पानी, बिजली, खाद-बीज, उपज का मूल्य आदि देने में विफल रही है।

नेता प्रतिपक्ष डूडी ने कहा कि जयपुर में नींदड़ में किसान जमीन समाधि पर बैठे हैं लेकिन मुख्यमंत्री उनकी सुध लेने आज तक नहीं पहुंची। डूडी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद सदन से नदारद रहीं और प्रतिपक्ष के 54 घंटे लंबे धरने के बाद भी सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। इसलिए कांग्रेस पार्टी प्रदेष की गांव-ढाणी तक जाकर सरकार के खिलाफ जनजागरण करेगी और सरकार को घेरेगी। ’किसान लोक मिलन’ की चर्चा करते हुए डूडी ने कहा कि प्रदेष के किसानों की ईच्छा थी कि वे सदन में धरने के बाद मुझसे मुलाकात करें। इसलिए किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप इन सभी से जयपुर में एक साथ मुलाकात की है और कार्यक्रम में प्रस्तावों से प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा तथा कांग्रेस पार्टी के सभी नेता मिल-बैठकर जनजागरण की रूपरेखा बनायेंगे।

-प्रदेश भर से आये किसान
’किसान लोक मिलन ’कार्यक्रम में प्रदेष के कई जिलों से किसानों ने आकर डूडी से मुलाकात की और उन्हें हल ,जेली एवं दातंली भेंट की। डूडी से कोटा जिले के एक किसान परिवार ने अपनी व्यथा सुनाई, इस किसान के बेटे लाडपुरा क्षेत्र के घनष्याम मीणा ने जमीन अवाप्ति के विरोध में दो दिन पहले खुदकुषी की कोषिष की थी। नेता प्रतिपक्ष को मुहाना मंडी फल सब्जी मंडी अध्यक्ष राहुल तंवर के नेतृत्व में किसानों ने आलू, प्याज, भिंडी की मालाएं और पालक का साफा पहनाया। लालषक्ति की अध्यक्ष हेमलता शर्मा व विनोद चैधरी के नेतृत्व में महिलाओं एवं युवाओं ने हल व जेली भेंट की। कांग्रेस नेता शंकर आकड़, अजय सिखवाल ने डूडी को तलवार भेंट की। उपनेता प्रतिपक्ष धर्मसिंह सिंघानिया, पार्षद सुमन गुर्जर, मोहन मीणा, रमेष बैरवा, हाजी उमरदराज, शफीक कुरैषी ने डूडी को हल भेंट किया। किसान नेता प्रभु चैधरी के नेतृत्व में किसानों ने हल भेंट किया। दिव्यांगों ने भी डूडी को अपनी समस्याआंे को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रदेष भर से आये किसानों में बीकानेर से किसान देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख सुषीला सींवर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिषनाराम सिहाग, पांचू प्रधान मुन्नीदेवी गोरछिया, पूर्व प्रधान भागूराम साहू, डाॅ. केएल मेघवाल, जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगदीष विष्नोई, बीकानेर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आये। नागौर जिले से पीसीसी सचिव चेतन डूडी, नागौर प्रधान ओमप्रकाष सेन, रिद्धकरण चैधरी, रवि पटेल, श्रीगंगानगर जिले से किसान नेता काका हरेन्द्र सिंह व संजीव सहारण के नेतृत्व में किसान जयपुर पहुंचे। वहीं हनुमानगढ़ जिले से कांग्रेस नेत्री शबनम गोदारा व ओम भादू, पीपी सिंह, रतीराम खालिया के नेतृत्व में कार्यक्रम में आये। चूरू जिले से कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. प्रमेन्द्र सिहाग, जनषेर खान, विकास बेनीवाल, मुष्ताक खान, हर्ष लांबा के नेतृत्व में आये। सीकर जिले से ओमप्रकाष बिजारणिया, युवा कांग्रेस प्रदेष सचिव रामनिवास बिरोड़ी, हसन खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष मील, झुंझुनूं जिले से पूर्व प्रधान षेर सिंह नेहरा, टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामविलास चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख सरोज गुर्जर, किसान नेता किषन फगोडिया, हेमराज चैधरी, महावीर तोगडा, नीरज शर्मा, बूंदी से एसटी विभाग जिलाध्यक्ष दीपक मीणा के नेतृत्व में किसान आये।

-किसानों से मिलने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पहुंचे
कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के प्रदेष मुख्य संगठक राकेष पारीक, एनएसयूआई के प्रदेषाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, विधायक भंवरसिंह भाटी, धीरज गुर्जर, निर्दलीय विधायक नंदकिषोर महरिया, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा, पूर्व राज्यसभा सांसद अष्कअली टांक, पूर्व मंत्री बृजकिषोर शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव विजयलक्ष्मी विष्नोई, पूर्व विधायक एवं जयपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, नागौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य, कमल बैरवा, नवरंग सिंह, पूर्व मंत्री ज्ञानसिंह चैधरी सहित बड़ी संख्या में प्रदेष कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कांग्रेस नेताओं ने भी षिरकत की। इसमें एआईसीसी प्रवक्ता संदीप चैधरी, पीसीसी उपाध्यक्ष डाॅ.अर्चना शर्मा, महासचिव गिरिराज गर्ग, सुषील शर्मा, महेष शर्मा, डाॅ.अजीत सिंह शेखावत, प्रदेष प्रवक्ता एवं किसान नेता सुरेष चैधरी सचिव राजेेष चैधरी, महेन्द्र सिंह रलावता, धूपसिंह पूनिया, प्रषांत बैरवा, संगीता गर्ग, सुरेष मिश्रा, अमीन कागजी, मोहन डागर, शारदा साद, अल्पसंख्यक विभाग प्रदेषाध्यक्ष निजाम कुरैषी, पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रदेषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र भारद्वाज, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के संयोजक पंकज शर्मा, कांग्रेस नेता लक्ष्मण मीणा, राघवेन्द्र मिर्धा, डाॅ. बजरंग ककरालिया, पीसीसी सदस्य हरफूल सिंह, रमेष गुलिया, राजेन्द्र सेन, कमल शर्मा, गणेष सैनी, पूर्व जिला प्रमुख डाॅ.बनारसी मेघवाल, प्रदेष महिला कांग्रेस महासचिव ललितासंजीव महरवाल, अनिता शर्मा, ममता पलसीकर, प्रवक्ता सोनाक्षी वषिष्ठ, सचिव रीना बैरवा, तारा बेनीवाल, कविता गुर्जर, जयपुर शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूलता मीणा, कांग्रेस नेता हाजी शाहिद मोहम्मद, युवक कांग्रेस मीडिया चेयरमेन सादिक चैहान, बिरधीचंद शर्मा, इस्लामुद्दीन खान, जावेद कुरैषी, नीरज डोडा, जगदीष ककरालिया, राजकुमार चैधरी, गोपाल नावरिया, अमर सिंह बाना, राकेष मीणा, अर्चना दुबे, मनप्रीत सिंह, सईद तिरंगा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY