Blue Whale

– छात्र ने फांसी लगाकर जान दी, मोबाइल में ब्लू व्हेल गेम के आखिरी स्टेज में था छात्र, पुलिस को अंदेशा ब्लू व्हेल के चक्कर में लगाई फांसी,मरने वाला छात्र टोंक जिले का है।
जयपुर। राजस्थान में ब्लू व्हेल गेम के चक्कर में फंसकर फिर एक छात्र के जान देने का मामला सामने आया है। पुलिस को उसके मोबाइल से ब्लू व्हेल गेम खेलने की साक्ष्य मिली है। वह इस गेम की आखिरी स्टेज पर था। पुलिस को अंदेशा है कि ब्लू व्हेल के फेर में फंसकर छात्र ने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अन्य कारणों की पडताल कर रही है। मरने वाला छात्र टोंक जिले का है। वह पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है। उसने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड किया है।

बच्चे को फांसी पर झूलता देख परिजनों ने उसे नीचे उतारा और अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब 18 साल का यह छात्र पढऩे में होनहार था। बच्चे के मौत की खबर सुनकर परिजनों का बुरा हाल है, वहीं छात्र के परिचित दोस्त, कॉलोनीवासी भी सकते में है। गौरतलब है कि राजस्थान में ब्लू व्हेल गेम से जान गंवाने वालों की तादाद आधा दर्जन हो चुकी है। मरने वाले अधिकांश किशोरवय के छात्र है। जयपुर का एक छात्र तो गेम के आखिरी स्टेज में उसे मुम्बई पहुंचकर मरने का टास्क दिया था।

वह घर से मुम्बई के लिए रवाना भी हो गया। समय रहते पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली, अन्यथा उसने बिल्डिंग के कूदकर जान देने की सोच ली थी। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने इस गेम पर रोक लगा रखी है। भारत में भी रोक है, लेकिन इसके बावजूद यह गेम देश ही नहीं विदेश में भी बच्चों के लिए जानलेवा हो रहा है। इस गेम के खिलाफ कई देशों में प्रतिबंध लग चुका है।

LEAVE A REPLY