The statue will be burnt in wards daily till the end of black law: Khatriyavas

जयपुर । पूरे देश में नोटबंदी के बाद हुई बबार्दी के विरोध में जयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से काला दिवस के अवसर पर हजारों कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने नोटबंदी के बाद बिगड़े हालातों से परेशान जनता के साथ जिला कलेक्ट्री पर काली पटटी बांधकर धरना-प्रदर्शन किया। आॅल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव-अविनाश पाण्डे, प्रदेश अध्यक्ष-सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष-रामेष्वर डूडी, जिलाध्यक्ष-प्रतापसिंह खाचरियावास, राजेन्द्र यादव और भंवरलाल मेघवाल ने धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुये सभा को सम्बोधित किया। आज सुबह 10 बजे से ही जयपुर शहर के विभिन्न वार्डों से कांग्रेस कार्यकर्ता नोटबंदी के विरोध में देश भुगत रहा हैह्य के नारे के साथ काली पटिटयां बांधकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्री सर्किल पर पहुंचना शुरू हो गये थे।

कांग्रेस कार्यकताओं नें नोटबंदी के विरोध में किये गये धरना-प्रदर्शन में भारी आक्रोश और जोश नजर आ रहा था। कार्यकर्ताओ ने नोटबंदी के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की-नरेन्द्र मोदी होश में आओ, नोटबंदी का कमाल-देश हुआ बेहाल, नोटबंदी जीएसटी हाय-हाय, तानाशाही नहीं चलेगी, नोटबंदी के बाद हुई मौतों का जवाब दो, जुमलेबाजी नहीं चलेगी, जैसे नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुये एआईसीसी के प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का विकास पागल हो गया है, सिर्फ भाषण देकर जनता का पेट भरना चाहते हैं, आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर काला दिवस मना रही है, नोटबंदी के बाद पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है, आज तक देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आई है, लोग नोटबंदी के बाद पूरी तरह से बेहाल हो गये हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि देश से आतंकवाद और भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा, कालाधन वापिस आयेगा लेकिन बैंकों में जो पैसा जमा हुआ, उसमें 1000-500 के 99 प्रतिशत से ज्यादा रुपए जमा हो चुके हैं, आतंकवाद और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, कालाधन आज तक एक रूपया वापिस नहीं आ पाया, इस नोटबंदी का सबसे ज्यादा नुकसान गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को हुआ है, नोटबंदी के बाद आज तक देश की आर्थिक स्थिति पटरी पर नहीं आ पाई है। पायलट ने कहा कि राजस्थान में डॉक्टर्स की हड़ताल से हालात बिगड़े हुये हैं, कोई भी मरीजों की सुध लेने वाला नहीं है।

राजस्थान सरकार पूरे प्रदेश में शासन करने का अधिकार खो चुकी है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, गरीब परेशान है, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन, धरने-प्रदर्शन करेगें और सरकार को जनहित के काम करने के लिये मजबूर करेगें। पायलट ने कहा कि पूरे देश की जनता नोटबंदी के बाद आज तक नहीं संभल पाई है, इससे पूरे देश में भारी आक्रोश व्याप्त है। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि नोटबंदी ने गरीब की रोटी छीन ली है, देश में मनी ट्रांजक्शन रूकने से काम-धंधे चैपट हो गये हैं। रोटी-रोटी पुकारते-पुकारते आदिवासी और गरीब इलाकों में बच्चे मौत का शिकार हो गये, लेकिन मोदी सरकार भूख और बेरोजगारी के दर्द को नहीं समझ रही है। खाचरियावास ने कहा कि नोटबंदी ने लोगों को आत्महत्या करने के लिये मजबूर कर दिया, नोटबंदी के बाद छोटे उद्योग-धंधे बंद हो गये, 20 करोड़ लोग भूख और बेरोजगारी से परेशान है लेकिन सिर्फ भाषण और जुमलेबाजी से भूख का दर्द नहीं समझा जा सकता। मोदी जी को यह समझना पडेगा कि भूख भी कोई चीज होती है और दुनिया में भूख सबसे बड़ा दर्द है। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में काला कानून जब तक सरकार निरस्त नहीं करेगी, तब तक जयपुर के सभी वार्डों में काला कानून के पुतले जलाये जायेंगे। 9 नवम्बर को सुबह 12 बजे वार्ड नं. 1 में काला कानून का पुतला जलाया जायेगा, यह सिलसिला सभी वार्डो में रोजना तब तक चलेगा, जब तक काला कानून वापिस नहीं ले लिया जाता।

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। इस अवसर पर विपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी ने कहा कि प्रदेश के किसानों के लिये कांग्रेस लगातार संघर्ष कर रही है, जब तक किसानों के ऋण माफ नहीं हो जायेगें तब तक कांग्रेस चुप होने वाली नहीं है। आने वाले समय में कांग्रेस प्रदेश के सभी गांवों में किसानों के लिये आंदोलन करेगी, प्रदेश में किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। अब वक्त आ गया है जब किसानों के हितों के लिये कांग्रेस पार्टी संघर्श करके भाजपा सरकार को अंतिम चुनौती देकर किसानों के दम पर भाजपा सरकार का अंत करेगी। सभा के बाद एआईसीसी महासचिव-अविनाश पाण्डे, प्रदेशाध्यक्ष-सचिन पायलट, जिलाध्यक्ष-प्रतापसिंह खाचरियावास, राजेन्द्र यादव, भंवरलाल मेघवाल व अशोक चानना के नेतृत्व में सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्री पहुंचे जहां प्रधानमंत्री के नाम नोटबंदी के बाद बिगडे हालातों के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन जयपुर कलेक्टर ने नीचे आकर प्राप्त किया। इस अवसर पर अविनाश पाण्डे, सचिन पायलट, रामेश्वर डूडी, प्रतापसिंह खाचरियावास, राजेन्द्र यादव, भंवरलाल मेघवाल, नवाब दुरूमियां, डॉ. जितेन्द्र सिंह, बृजकिशोर शर्मा, अर्चना शर्मा, ज्योति खण्डेलवाल, विक्रमसिंह शेखावत, अशोक चानना, अमीन कागजी, मनोज मुदगल, छात्रनेता दुष्यंतराज सिंह चूण्डावत, विमल यादव, डॉ. प्रहलाद रघु, हनुमान मीणा, ललित राणा, अश्कअली टांक, रामचन्द्र सराधना, मोहन डागर, आलोक बेनीवाल, लक्ष्मण मीणा, रामस्वरूप मीणा, शंकरलाल मीणा, धर्मसिंह सिंघानिया, सीएम बधाला, हरिशंकर खाण्डल, सीताराम अग्रवाल, सुरेश चौधरी, मंजू मीणा, रूपेन काला, जगदीश चौधरी, राजकुमार बागड़ा, राजबहादुर सिकरिया, विष्णु बियानी, गोपाल मीणा, रफीक खान सहित जयपुर के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY