जोधपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि जोधपुर के लोगों से मुझे विशेष स्नेह मिलता है। इस कारण मुझे यहां के लोगों से मिलना और यहां आना अच्छा लगता है। जोधपुर के लोग इसी तरह स्नेह बिखेरते रहंे और मुझे बार-बार बुलाते रहें। मुख्यमंत्री ने यह बात जोधपुर जिले को 778 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगातें देते हुए कही।
राजे ने जोधपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद शहर के गौशाला मैदान, मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल तथा सुरपुरा जाकर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने गोशाला मैदान में बच्चों के लिए पार्क, 5 करोड़ रुपये की लागत से खेल गतिविधियों के लिए बने सिंथेटिक ट्रेक तथा सिंथेटिक एरिया, 1.32 करोड़ की लागत से बने 6 आश्रय स्थलों, 45 करोड़ रुपये लागत वाली एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना, उचित दरों पर शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम-अक्षय जल, जोधपुर के लिए पांच अन्नपूर्णा रसोई वैन, 100 करोड़ रुपये की लागत से कचरे से बिजली उत्पादन परियोजना, चेनपुरा में बहुउद्देश्यीय भवन, दीनदयाल अन्त्योदय योजना – एनयूएलएम के तहत वस्त्रालय भलाई री भींत तथा कुडी पुलिस थाने के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को जोधपुर की जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने उद्घाटन के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल सिंह भाटी सहित समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उद्घाटन से पहले एनसीसी की छात्रा विंग की ओर से दिए गए गार्ड आॅफ आॅनर से मुख्यमंत्री बेहद प्रभावित हुई और उन्होंने छात्राओं की प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY