जयपुर, जनप्रहरी एक्सप्रेस। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जयपुर के रामलीला मैदान में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में हजारों कार्यकर्ताओं ने शिरकत करके राजस्थान में पार्टी के बढ़ते जनाधार को उजागर कर दिया, बल्कि पार्टी नेताओं को सूबे में पार्टी के अच्छे भविष्य के संकेत भी मिल गए हैं। जनसभा में उमड़े जनसमूह से उत्साहित सीएम केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि आठ नवम्बर को की गई नोटबंदी आठ लाख करोड का घोटाला है। अपने कारोबारी मित्रों और उद्योगपतियों को फायदा देने और उनके कर्जे माफ करने के लिए यह नोटबंदी कराई गई है। अगर मोदी सरकार को कालाधन वापस लाना है और भ्रष्टाचार का खात्मा करना है तो भ्रष्ट कारोबारियों को पकड़ों। जिन्होंने विदेशी बैंकों में कालाधन छिपा रखो, उन्हें भी पकड़ों और बैंकों का धन भारत लाओ। केजरीवाल ने राजनीतिक दलों व नेताओं के पिछले पांच साल के बैंक खातों की जांच कराkejriwal-10_1482501184ने की मांग भी की। केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात मुख्यमंत्री रहते हुए नरेन्द्र मोदी द्वारा सहारा और बिडला समूह से पैसा लेने के अपने आरोप लगाए। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर निजी आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के बिडला और सहारा समूह से पैसा लेने के दस्तावेजी सबूत उनके पास है और ऐसा ही पैसा उन्होनें विजय माल्या को भारत से भगाने में भी लिया होगा। उन्होंने कहा कि नाटक करने के लिए प्रधानमंत्ररी ने अपनी 90 साल की मां को कतार में खडा कर दिया। वे देश की जनता से त्याग करने कोकहते हैं और खुद दिन में छह बार कपडे बदलते हैं और जहाजों में घूमते है। हमारी बेटियों की शादी ढाई लाख में करने को कहते हैं और उनके दोस्तों की शादियां 500 करोड में होती है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि काले कुत्ते को वोट देना, लेकिन भाजपा को वोट मत देना। नोटबंदी से देश का आर्थिक भट्टा बैठ गया है। बैंकों की लाइनों में लगकर आम आदमी हैरान-परेशान हो रहा है। कारोबारी और पैसे वाले बैकडोर से बैंकों में अपनी करंगी व कालाधन बदलवा रहे हैं। दो हजार का नोट चला कर सरकार ने भ्रष्टाचार और काला धन रखने वालों को ज्यादा फायदा करा दिया है। लोग भी समझ रहे हैं कि नोटबंदी के बहाने उनके साथ धोखा किया गया है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की यह पहली जनसभा थी, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। जिस तरह से लोग उमड़े, उस हिसाब से यह जनसभा काफी सफल रही। सभा में दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सभा के बाद जब केजरीवाल वापस लौट रहे थे तो एक युवक ने केजरीवाल को देशद्रोही कह कर उनके खिलाफ नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने इस युवक को घेर लिया। तभी पुलिस इस युवक को छुडवा कर अपने साथ ले गई। सभा में प्रभारी नितिन त्यागी, राजस्थान के आप नेता डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. महावीर सिंह नाथावत, उम्मेद सिंह, कमलेश सक्सैना आदि मौजूद थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY