नई दिल्ली। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) को लेकर केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ गई है। कोर्ट ने जेटली के आपराधिक मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं के खिलाफ आरोप तय किए हैं। अरुण जेटली ने 2015 में अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह व दीपक वाजपेयी पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाते हुए दस करोड़ रुपए का मुआवजा दिलवाने की कोर्ट से गुहार की है। जेटली ने इन पर आरोप लगाए हैं कि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिखेट एसोसिएशन में कथित अनियमितताओं और आर्थिक गड़बड़ी को लेकर उन पर और उनके परिवारिक सदस्यों पर मानहानिकरक टिप्पणी की है। मीडिया व सोशल मीडिया में टिप्पणियां की। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भी अरुण जेटली पर घोटाले के आरोप लगाए थे।

LEAVE A REPLY