जयपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार को केबिनेट विस्तार कर रहे हैं। नए फेरबदल में नौ नए मंत्री बनाए जाएंगे। सर्वाधिक प्राथमिकता यूपी और बिहार को दी है। नौ नए मंत्रियों में चार नौकरशाह से सांसद बने हैं। यानि पीएम मोदी ने नौकरशाहों पर विश्वास जताया है, नए फेरबदल में। राजस्थान से जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह को मंत्री बनाना तय हुआ है। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद राजस्थान में राजपूत समाज की नाराजगी को दूर करने और अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए गजेन्द्र सिंह को मंत्री बनाया गया है। नए मंत्रिमण्डल में यूपी से राज्यसभा सांसद और चार बार विधायक रह चुके वरिष्ठ नेता शिवप्रताप शुक्ला को मंत्री बनाया है।

यूपी से ही सांसद सत्यपाल को भी मंत्री बनाया है। महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस सत्यपाल सिंह बागपत से सांसद है। जाट समाज में अच्ची पकड़ है। इसी बिहार के बक्सर से सांसद और पूर्व में पांच बार विधायक रह चुके अश्विनी कुमार चौबे और आरा संसदीय क्षेत्र से सांसद राजकुमार सिंह को मंत्री पद दिया है। राजकुमार सिंह आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव देखते हुए दलित समाज के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र कुमार मंत्री बनेंगे। वे छह बार सांसद रह चुके हैं। दलित समाज में उनकी अच्छी पैठ है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ नेता अनन्त कुमार हेगड़े को मंत्री बनाया है। वे पांच बार सांसद रह चुके हैं। राजस्थान से गजेन्द्र सिंह मंत्री बनेंगे। पहली बार सांसद बने हैं। राजपूत समाज समेत सभी समाज में अच्छी पकड़ है और अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। इसी तरह पूर्व आईएपएस अधिकारी हरदीप सिंह पुरी, केरल में आईएएस रह अलफोंज मोदी मंत्रिमण्डल में शामिल किए गए हैं। सुबह साढ़े दस बजे सभी नए मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY