चेन्नई। तमिलनाडु की सत्ताधारी एआईएडीएमके की महासचिव वीके शशिकला तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बन सकती है। वह जल्द ही वर्तमान मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को हटाकर खुद मुख्यमंत्री बनने की राह पर है। इस तरह की राजनीतिक चर्चा तमिलनाडु में खूब चल रही है। पार्टी के विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों की रविवार को बैठक भी बुलाई गई है। संभवतया: इस बैठक में शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। शशिकला दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की काफ ी करीबी थी और पार्टी पर मजबूत पकड़ रही है। निधन के कुछ दिनों बाद ही शशिकला ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए पार्टी महासचिव पद संभाल लिया। पार्टी में उनके काफी विधायक और सांसद उनके विश्वासपात्र है। वे भी चाहते हैं कि वे मुख्यमंत्री बने। सियासी सूत्रों का कहना है कि रविवार को होने वाली पार्टी विधायकों की बैठक में शशिकला को सीएम बनाने का ऐलान हो सकता है।

LEAVE A REPLY