PM Modi, jaipur tour, relly, fervently, admired, cm Vasundhara Raje, doing, lot work, Raje Sarkar
PM Modi, jaipur tour, relly, fervently, admired, cm Vasundhara Raje, doing, lot work, Raje Sarkar

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरुदों के बाग में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जमकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री बनने के बाद जयपुर में पहली बार जनसभा में कहा कि राजस्थान में केन्द्र और राज्य की योजनाओं को लागू करने में काफी काम हुआ है। इसके लिए मैं वसुंधरा राजे सरकार को बधाई देता हूं। राजस्थान के लाभार्थियों से सरकारी योजनाओं के बारे में सुनकर लग रहा है कि यहां जनता के हित में खूब काम हुए हैं। यह कहते हुए मोदी ने राजे की प्रशंसा की कि साढ़े चार साल पहले वसुंधरा राजे को किन परिस्थितियों में राजस्थान मिला था, वे सभी जानते हैं।

आज राजस्थान किस स्थिति में पहुंच गया है। ये वसुंधरा राजे के कार्यों की बदौलत ही है। मोदी का इशारा था कि गहलोत सरकार ने राजस्थान को बीमारु राज्य की श्रेणी में छोड़ा, जिसे सीएम राजे ने अपने कार्यों व विकास के मॉडल के दम पर साढ़े चार साल में बीमारु श्रेणी से राजस्थान को बाहर निकालकर विकसित राज्य की कतार वाला राज्य बना दिया। मोदी ने यह भी कहा कि वसुंधरा राजे, भाजपा और मोदी के नाम से एक वर्ग विशेष के लोगों में बुखार चढ़ जाता है। मोदी का यह संकेत राजे की राजनीतिक इच्छाशक्ति व हिम्मती निर्णयों को लेकर था। पीएम मोदी ने राज्य की तकदीर व तस्वीर बदलने वाली ईस्टनई कैनाल प्रोजेक्ट की मांग को मंजूरी देने का वादा करके वसुंधरा राजे व राज्य को बड़ी सौगात दी है। इस प्रोजेक्ट से प्रदेश के तेरह जिलों के करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

जनसभा में नरेन्द्र मोदी के साथ सीएम वसुंधरा राजे के भी खूब जयकारे लगे। गौरतलब है कि पौने पांच साल पहले सुराज संकल्प यात्रा के समापन के मौके पर जयपुर के अमरुदों के बाग में आयोजित जनसभा में भी नरेन्द्र मोदी ने तब विपक्ष की नेता वसुंधरा राजे की खूब प्रशंसा की थी। आज हुई जनसभा में भी वे ही नजारे देखने को मिले।

LEAVE A REPLY