cm Vasundhara Raje, Mass communication, Dungarpur, rajasthasn
cm Vasundhara Raje, Mass communication, Dungarpur, rajasthasn

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए देश की पहली स्किल यूनिर्वसिटी जयपुर में खोली गई। युवाकों को रोजगार देने, कौशल विकास और प्रशिक्षण देने के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं चला रखी है। अब इस कार्य में लघु उद्योग भारती और जन कल्याण संस्थान ने भी कदम उठाया है। इनका यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। सीएम वसुंधरा राजे शनिवार को जगतपुरा में जन कल्याम संस्थान और लघु उद्योग भारती के निर्माणाधीन भवन के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रही थी।

समारोह में राजे ने कहा कि लघु उद्योग भारती ने युवाओं को रोजगार देने और कौशल विकास के लिए बड़ा कदम हाथ मे लिया है। इस कार्य में यहां मौजूद उद्यमियों को भी सहयोग देना चाहिए। इससे न केवल छोटी इण्डस्ट्रीज डवलप होगी, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। राजे ने कहा कि छोटी इंडस्ट्री में रोजगार के सबसे अधिक अवसर होते हैं। छोटे उद्यमियों व इण्डस्ट्रीज से ही चाइना जैसे देश तरक्की कर रहे हैं। स्किल डवलपमेंट में हुए सराहनीय कार्यों के दम पर ही देश में तीन साल के दौरान युवाओं को कौशल विकास व रोजगार देने में राजस्थान नम्बर वन पर आ रहा है। आईटी सेक्टर में राज्य टॉप थ्री में है।

राजस्थान में आईटी और कौशल विकास में हुए कार्यों को देखने और रिसर्च करने के लिए दूसरे राज्यों से मंत्री व अफसर आ रहे हैं। अब लघु उद्योग भारती के इस सराहनीय कार्य से युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे पहले जन कल्याण संस्थान और लघु उद्योग भारती के निर्माणाधीन भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास हुआ। सीएम वसुंधरा राजे, आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, बांसवाड़ा वनबासी आश्रम के उत्तम स्वामी महाराज, अखिल भारतीय धर्म जागरण समन्वय प्रमुख शरद राव और संस्थान अध्यक्ष कृष्णगोपाल मित्तल, संरक्षक रामप्रसाद ने भूमि पूजन का शिलान्यास किया। जन कल्याण संस्थान सचिव डॉ. आशुतोष पंत ने बताया कि भवन निर्माण के बाद यहां कौशल विकास, धर्म जागरण समन्वय, संस्कृति समन्वय, वंशावली संरक्षण, संवर्द्धन और प्रकाशन के लिए शोध परक कार्य होंगे।

LEAVE A REPLY