जयपुर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये राज्य सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।
भूपेश मंगलवार को दौसा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के प्रांगण में आयोजित काली बाई भील स्कूटी वितरण समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा महिला शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों कार्य कर महिलाओं को आगे लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। महिला शिक्षा को बढावा देने के लिये प्रदेश में अनेक सरकारी कालेज खोले गये हैं वहीं महिला एवं बाल विकास व महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अनेक योजनायें संचालित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभान्वित करवाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर काली बाई भील मेधावी सामान्य वर्ग आर्थिक पिछड़ा वर्ग स्कूटी योजना में 36 बालिकाओं को वर्ष 2018-2019 की स्कूटी वितरण कर लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर दौसा जिला प्रमुख हीरा लाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर आर के मीना, जिला परिषद सदस्य ककल्याण सहाय बैरवा व भोमा राम बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वागिण विकास के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयासरत-
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने मंगलवार को दौसा जिले की पंचायत समिति सिकराय की नवगठित ग्राम पंचायत गढोरा में ग्राम पंचायत भवन एवं आईटी केंद्र भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधति करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वागिण विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा  कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों का गठन कर विकास  के नए मार्ग खोले हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि ग्राम पंचायत गढोरा का गठन होने के कारण क्षेत्र में विकास के अनेकों कार्य करवाए जाएंगे, जिनके तहत रास्ता निर्माण सड़क निर्माण, नाली निर्माण सहित अन्य विकास के कार्यो को तत्परता से करवाया जाएगा, इससे आमजन को आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकेंगी।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि विकास के क्षेत्र में सिकराय विधानसभा में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। राज्य सरककार ग्रामीण क्षेत्रों अधिक विकास करवा रही है । नई ग्राम पंचायत बनने से ग्राम पंचायत क्षेत्र का अच्छे से विकास हो सकेगा। समारोह में प्रधान प्रतिनिधि शिवराम मीणा ने कहा कि गढोरा क्षेत्र कई सालों से विकास के क्षेत्र में  पिछड़ा हुआ है, ग्रामीणों की भावना को देखते हुए राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत का दर्जा दिया है जिसे क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सकेगा।
इस अवसर पर दौसा जिला प्रमुख हीरा लाल सैनी सहित पंचायत समिति सदस्य, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY