जयपुर। अब अमेज़न के अब भारत में राशन की दुकान खोलने की योजना का उजागर हुआ है। कंपनी भारत सहित दुनिया भर में फिज़िकल रिटेल स्टोर के विस्तार पर काम कर रही है और बेंगलूरू में कंपनी राशन की पहली दुकान खोलने की उम्मीद है। पिछले साल भारत अमेज़न इंडिया ने भारत में अपनी प्राइम सर्विस लॉन्च की थी। अमेज़न ने भारत सरकार से ऑनलाइन पोर्टल के जरिए फल रिटेल और ब्रिक-एंड-मोर्टार आउटलेट के लिए अनुमति ली थी और अब बेंगलूरू में कंपनी अपनी पहली राशन की दुकान खोलना चाहती है। भारत में कंपनी के ग्रॉसरी प्रोजक्ट को ‘प्रोजक्ट एवरेस्ट’ इंटरनल कोड नेम दिया गया है। इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, अमेज़न भारत में ‘एक मज़बूत सप्लाई चेन’ में विदेशी निवेश के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर अमेज़न उत्साहित है। जेफ़ बेज़ोस ने पिछले साल घोषणा की थी कि कंपनी की योजना देश में 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश करने की है। कंपनी भारत में तेजी से फिज़िकल स्टोर खोलने पर काम कर रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी दुनिया भर में फिज़िकल स्टोर का फिज़िकल स्टोर का विस्तार करना चाहती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी फर्नीचर जैसी चीजों के लिए भी फिज़िकल स्टोर खोलना चाहती है। क्योंकि लोग चीजों को देखने के बाद ही खरीदना पसंद करते  हैं। 

LEAVE A REPLY