paanch varsh tak janata kee sudh nahin lene vaale mantree aur jaavadekar jan-sampark ka kar rahe hain naatak-khaachariyaavaas

जयपुर. राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर षहर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने आज जयपुर जिलाधीष कार्यालय पर प्रदर्षन करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जिलाधीष कार्यालय के अधिकारियों को चेतावनी-पत्र सौंपकर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुये जानलेवा हमले के लिये वास्तविक गुनेहगारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की।  इस अवसर पर जिलाधीष कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार राहुल गांधी की हत्या की साजिष कर रही है। यही कारण है कि भाजपा नेताओं ने बनासकांठा में सुनियोजित षडयंत्र के तहत राहुल गांधी पर भारी पत्थर से  हमला किया।

यदि यह पत्थर राहुल गांधी को लग जाता तो बहुत बडी दुर्घटना हो सकती थी। उन्होने कहा कि राहुल गांधी की दादी इन्दिरा गांधी की प्रधानमंत्री रहते हुये उनके घर में आंतकवादियों ने हत्या कर दी थी, उनके पिता प्रधानमंत्री रहे स्व. राजीव गांधी जी की भी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद गांधी परिवार को एसपीजी की सुविधा दी गई। इसके बावजूद राहुल गांधी पर हमला, यह दर्षाता है कि यदि राहुल गांधी सुरक्षित नहीं है तो देष में आम आदमी की सुरक्षा कैसे हो सकती है?   खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र का सम्मान करती है। यह हमला लोकतंत्र की जडों को कमजोर करेगा, विपक्ष के नेताओं पर यदि हमले होंगे तो लोगों का लोकतंत्र से विष्वास उठ जायेगा, सरकार पहले ही सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स का दुरूपयोग करके विपक्ष के नेताओं को घेरने में लगी हुई है, अब राहुल गांधी पर हमला सरकार की साख पर प्रष्न चिन्ह लगा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूरे देष से माफी मांगकर राहुल गांधी की सुरक्षा पर सरकार की मंषा स्पष्ट करनी चाहिये, जिससे ऐसा लगे कि सरकार इस तरह के मामलों को गंभीरता से ले रही है। तीन लोगों की जो गिरफ्तारी हुई है, उनमें एक भाजपा का महामंत्री है, इससे स्पष्ट हो गया है कि हमला भाजपा सरकार ने सुनियोजित षडयंत्र के तहत कराया है। खाचरियावास ने कहा कि पूरे देष में राहुल गांधी पर हमले के बाद भारी आक्रोष व्याप्त है। यदि सरकार ने इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुये, भविष्य में इस तरह की घटनाआंे को रोकने के लिये कदम नहीं उठाये तो कांगे्रस कार्यकर्ता और देष के लोग सड़कों पर उतरेगें, बडा आंदोलन करेगें, ऐसे में यदि किसी भी प्रकार का टकराव हुआ तो सरकार को खामियाजा भुगतना पडेगा तथा किसी भी अप्रिय घटना के लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी। खाचरियावास के साथ प्रदेष उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल, कांग्रेस नेता-सुषील षर्मा, महेष षर्मा, सुरेष चैधरी, ज्योति खण्डेलवाल, मनोज मुदगल, विमल यादव, सुरेष मिश्रा, रोहिताष सिंह, मोहन डागर, हरिषंकर षर्मा, षंकर मीणा, गोपाल मीणा, लक्ष्मण मीणा, दुष्यंतराज सिंह चुण्डावत, मानवेन्द्र बुडानिया, सीपी षर्मा, हनुमान मीणा, अनिता षर्मा, लियाकत पठान, गोमासागर, बीना षर्मा, कैलाष षर्मा, रामावतार अग्रवाल, लक्ष्मणदास मोरानी, समीर सुखीजा, मुकेष षर्मा,े इकबाल कुरेषी, विनयप्रताप भोपर, जगदीष चैधरी, मनोज गोतोड, साधुराम षर्मा, आषा राठौड़, राजू खान, सीताराम नेहरू सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY