नई दिल्ली। देश में गरीबी रेखा के नीचे और उससे थोड़ा ऊपर जीवन यापन कर रहे करोड़ों परिवारों को केन्द्र सरकार बड़ी राहत देने जा रही है। केन्द्र सरकार ने गरीबी रेखा वर्ग से जुड़े करीब नौ करोड़ परिवारों की गरीबी दूर करने और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सस्ती दरों पर लोन देने जा रही है। लघु-कुटीर उधोग के लिए यह लोन दिया जाएगा, ताकि बेकारी खत्म हो सके और उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके। इस लोन पर आधा ब्याज केन्द्र सरकार भुगतेगी। सरकार मात्र चार फीसदी ब्याज पर नौ करोड परिवारों को एक लाख रुपए तक का लोन देगी। इस योजना के लिए डायरेक्ट बेनेफिट योजना बनाई है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी वर्ग में जी रहे करोड़ों परिवारों को लोन देकर रोजगार दिया जाएगा। सामाजिक, आर्थिक व जाति सर्वेक्षण के आधार पर देश में नौ करोड़ परिवारों को चिन्हित किया गया है, जो गरीबी रेखा से नीचे है और इनमें अधिकांश लोग सेठ-साहूकारों के चंगुल में फंसे हुए हैं। इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन्हें एक लाख रुपए को लोन देकर खेती, पोल्ट्री फार्म, बकरी पालन, गौ पालन आदि व्यवसाय से जोड़ेगी। ताकि रोजगार मिले और आमदनी होने से जीवन स्तर ऊंचा हो सके।

LEAVE A REPLY