inaugurated bridges Kota-Jaipur,Chief Minister Vasundhara Raje
inaugurated bridges Kota-Jaipur,Chief Minister Vasundhara Raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को कोटा शहरवासियों को 54 करोड़ रूपये की लागत से बने उच्च स्तरीय पुल की सौगात दी। उन्होंने कोटा बैराज के समानान्तर बने करीब 1 किलोमीटर लम्बे इस पुल का मुख्यमंत्री निवास से बटन दबाकर लोकार्पण किया। राजे ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से कोटावासियों को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि कोटा एक तेजी से बढ़ता हुआ शहर है और हमारी कोशिश है कि इसका विकास निरन्तर होता रहे। उन्होंने कहा कि यूआईटी कोटा द्वारा बनाए गए इस पुल के शुरू होने से यातायात का दबाव कम होगा और शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा शहर में यूआईटी के माध्यम से करीब 307 करोड़ रूपये के विकास कार्य हो चुके हैं तथा करीब 517 करोड़ रूपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। इस अवसर पर उन्होंने कोटावासियों को नए पुल की बधाई दी।

स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि कोटा में चम्बल पुल, बैराज के सामानान्तर पुल, हैंगिंग ब्रिज, नोर्दन बाईपास जैसे ऐतिहासिक विकास कार्य पूरे हो चुके हैं। आने वाले समय में नोर्दन बाईपास, बूंदी एवं बारां रोड पर सीसी सडक के निर्माण सहित कई कार्य पूरे होंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास पीके गोयल भी उपस्थित थे। कोटा में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, विधायक प्रहलाद गुंजल, कोटा महापौर महेश विजय, नगर विकास न्यास कोटा के अध्यक्ष आरके मेहता तथा जिला कलक्टर गौरव गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY