Indian Army killed terrorist

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के तीन आतंकवादी मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आतंकवादी स्थानीय निवासी थे। इनकी पहचान जावेद शेख, दाऊद और अकीब के रूप में हुई है। शेख हिजबुल का जिला कमांडर था। पुलिस ने इनके पास से तीन हथियार भी जब्त किए हैं। सुरक्षा बलों ने मगाम इलाके के रदबग गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी। अधिकारी ने बताया, आतंकवादी यहां एक घर में छिपे हुए थे। सुरक्षा बलों ने जैसे ही घर की घेराबंदी कड़ी की, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह आतंकवादियों ने घर से बाहर निकलकर सुरक्षा बलों के घेरे को तोडऩे के लिए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कारज़्वाई की, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। इसके बाद ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों को आतंकवाद-रोधी अभियान से रोकने के लिए उन पर पथराव शुरू कर दिया। हालांकि सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया।

LEAVE A REPLY