toilet

जयपुर। जयपुर में स्कूल बसों के चालकों की लापरवाही और होडाहोडी ने दर्जनों बच्चों की जान सांसत में डाल दी। एक ही स्कूल की दो बस के चालकों के बीच आगे कौन रहे, इसकी होड़ लग गई और वे तेज गति से गाड़ी चलाने लगेंगे, जिसके चलते एक बस ने आगे निकलने के फेर में दूसरी के पीछे से टक्कर मार दी। इससे कई छात्रों के चोटें आई है। यह तो गनीमत रही कि एक्सीडेंट ज्यादा नहीं हुआ अन्यथा बच्चों के साथ गंभीर चोट आ सकती थी और बस चालकों की होड़ उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती थी।

हाथोज स्थित वेदांता स्कूल की दो बसें में यह टक्कर हुई है। दुर्घटना निवारु रोड पर हुई है। बच्चों को लेकर दो बसें निवारू रोड पर तेजी से दौड़ रही थी। वे एक दूसरे आगे निकलने में लगे हुए थे। रफ्तार को देख बच्चे भी डरे सहमे हुए थे और चिल्ला रहे थे। फिर भी बस चालक बसों की रफ्तार तेज किए हुए ते। तभी एक बस के आगे कोई राहगीर आ गया। अचानक ब्रेक लगाए तो पीछे वाली बस संभल नहीं पाई और आगे की बस के टक्कर मारी। यह देख बच्चे चिल्ला उठे। कुछ बच्चों के चोटें आई है। हादसे के बाद एक चालक तो बस छोड़कर भाग गया तो दूसरा बस लेकर फरार हो गया। छोड़ी गई बस के बच्चे रोने लगे। बाद में पुलिस को सूचना दी गई तो स्कूल प्रबंधन को बुलाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, परिजन भी स्कूल पहुंच गए और बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY