Lonely Planet, two prestigious, Tourism Award, Rajasthan Tourism, anand tripathi
Lonely Planet, two prestigious, Tourism Award, Rajasthan Tourism, anand tripathi

-बेस्ट डेस्टिनेशन फाॅर कल्चर और बेस्ट डेस्टीनेशन फाॅर इण्डलगेंस अवाॅर्ड्स
जयपुर। देश ही नहीं विदेशों में अपनी पहचान बना चुके राजस्थान के पयर्टन स्थल और पुरातन स्मारकों को विश्व की प्रतिष्ठित संस्थाएं समय-समय पर पुरस्कृत करती आई है। इसके लिए राजस्थान का पर्यटन विभाग निरंतर इस प्रदेश की इमारतों, स्मारकों और शहरों के सौन्दर्यकरण में जुटा है। केवल स्मारक ही नहीं यहां की शाही रेल पैलेस आॅन व्हील्स को भी अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं।

हाल ही मंे यूके की मैगजीन द्वारा करवाए गए पाठक सर्वे में राजस्थान को बेस्ट डेस्टिनेशन फाॅर कल्चर और बेस्ट डेस्टीनेशन फाॅर इण्डलगेंस दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए कल मुम्बई में आयोजित ‘‘लोनली प्लेनेट ट्रैवल अवाॅर्ड्स – 2018‘‘ के समारोह में प्रदान किए गऐ। यह दोनो प्रतिष्ठित पुरस्कार राजस्थान पर्यटन विभाग के ज्वाइट डायरेक्टर, मार्केटिंग, आनन्द त्रिपाठी ने प्राप्त किए।

इस बारे में आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कर राजस्थान पर्यटन विभाग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस प्रकार के पुरस्कार हमारे प्रमोशन मार्केटिंग कैम्पेन के लिए काफी उपयोगी साबित होते है तथा विश्व भर में राजस्थान क¨ सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल बनाने मे इनका बड़ा योगदान है।

LEAVE A REPLY