The leaders brought the Indian women cricketer out of the stage to climb the stage!

नई दिल्ली। हमारे देश में किसी को भी रातोंरात आसमान पर बिठा कर उसे जमीन पर उतारने में ज्यादा देर नहीं लगती है और कई बार ऐसी असमंजस की स्थिति बन जाती है कि पता ही नहीं चलता क्या हो रहा है। ऐसा ही वाकया सामने आया है जहां विशिष्ठ अतिथि को मंच नसीब नहीं हुआ और नेताओं ने मंच पर कब्जा जमा लिया। जी हां! देहरादून के एक कार्यक्रम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एकता बिष्ट को विशिष्ठ अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। देहरादून के रेसकोर्स मैदान में पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम में एकता शिरकत करने पहुंचीं थीं। कार्यक्रम में एकता को विशिष्ट अतिथि के तौर पर बुलाया गया था लेकिन बीजेपी नेता और मंत्रियों के स्टेज पर पूरी जगह घेर लेने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने धक्के देकर एकता को मंच से नीचे उतार दिया। कार्यक्रम सुबह करीब नौ बजे शुरू हुआ था।

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, राज्य सरकार में मंत्री धनसिंह रावत और रेखा आर्य स्टेज पर पहुंचे। उनके साथ बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी मंच पर चढ़ गए और स्टेज पूरी तरह भर गया। जब एकता बिष्ट मंच पर जाने लगी तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मंच पर जाने से रोक दिया। एकता को सुरक्षाकर्मियों ने मंच से धक्का देकर नीचे उतार दिया तो वह नीचे लगाई गई कुर्सियों में से एक पर जाकर बैठ गईं। प्रोग्राम शुरू हो गया। इसी बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंच से एकता बिष्ट का नाम लिया। एकता का नाम लेते ही आयोजकों की हालत खराब हो गइ। मुख्यमंत्री द्वारा एकता का नाम लिए जाने के बाद एकता को जनता के बीच से मंच पर लेकर आया गया। महिला क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एकता बिष्ट ने पांच विकेट लिए थे। एकता ने 46 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 71 विकेट लिए हैं।

LEAVE A REPLY