गोरखपुर। यूपी चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति भी खूब चल रही है। इसी संदर्भ में एक-दूसरे पर हमले भी किए जा रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ ने फिर राम मंदिर का मसला उठाते हुए कहा कि सपा जीतेगी तो यूपी में कर्बला और क्रबिस्तान बनेंगे। भाजपा जीती तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। बलरामपुर में आयोजित चुनावी रैली में योगी ने यह बयान देते कहा कि सपा सरकार में कोई विकास नहीं हुआ। सारा पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाने में खर्च हो गया, जो बचा है वो सैफ ई पहुंच गया। कानपुर की सभा में भी सांसद योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया था कि गत 14 साल में सपा और बसपा सरकार ने यूपी को जंगलराज बना दिया और यहां के बहुसंख्यक समाज को भी पीड़ा दी है। सपा सरकार ने मुजफ्फरनगर, कानपुर समेत दूसरे शहरों में सिर्फ दंगे करवाए हैं। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक रैली में अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर गांव में कब्रिस्तान बनता है तो वहां श्मशान भी बनना चाहिए। इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ और दूसरे दलों ने भी पलटवार किए। अब भी इस बयान पर दल एक-दूसरे पर छींटाकशी करते रहते हैं।

LEAVE A REPLY