– कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर का रामजस कॉलेज में हिंसक झड़कों के संबंध में फेसबुक पर दिया बयान हुआ वायरल
नई दिल्ली। दिल्ली के विश्वविद्यालय राजनीतिक दलों की छात्र इकाईयों के आपसी झड़पों और हिंसक वारदातों के अड्डे बनते जा रहे हैं। जेएनयू, डीयू के बाद अब हाल ही दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में भी दो दलों की छात्र इकाई आपस में भिड़ गई। इस घटना से लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और कारगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया है। अभियान का नाम है, मैं एबीवीपी से नहीं डरती…. सोशल मीडिया पर यह अभियान अपलोड होने के बाद जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। फेसबुक पर वायरल हुए इस अभियान में गुरमेहर कौर ने एक तख्ती पकड़ रखी है, जिसमें लिखा है में दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती हूं। मैं एबीवीपी से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। भारत का हर छात्र मेरे साथ है। हैशटैग स्टूडेंट्स अगेंस्ट एबीवीपी…………..
गुरमेहर ने फेसबुक वॉल पर यह भी कहा कि एबीवीपी निर्दोष छात्रों पर हमला करके परेशान करने वाला है। इसे रोका जाना चाहिए। यह हमला प्रदर्शनकारियों पर नहीं किया गया, बल्कि लोकतंत्र की उस धारणा पर हमला था, जो हर भारतीय के दिल के करीब है। देश के हर नागरिक पर हमला किया है। यह भी लिखा है कि जो पत्थर तुम फैंकते हो, वह हमारे शरीर पर चोट पहुंचाते हैं। ये हमारे आदर्शों को चोट नहीं पहुंचा सकते। देखते ही देखते यह देशभर में वायरल हो गया। सैकड़ों टिप्पणियां आई है और शेयर किए गए। गौरतलब है कि रामजस कॉलेज में आइसा और एबीवीपी छात्रों के बीच जमकर हिंसा हुई। यह हिंसा जेएनयू के छात्र उमर खालिद और शहला राशिद को बुलाए जाने के कारण हुई। बाद में एबीवीपी के विरोध के चलते कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

LEAVE A REPLY