Mumbai, India - 13 Sep. 2016: Muslim community people praying Namaz at Zulla Maidan, Agripada, on occasion of Bakri-Eid, in Mumbai, India, on Tuesday, Sep 13, 2016. (Photo by Bhushan Koyande)

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है। राजे ने कहा कि ईद का त्यौहार इंसानियत और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। रोजेदारों के लिए ईद-उल-फितर खुशी का पैगाम लेकर आता है। ईद हमें गरीबों, बेसहारों और जरूरतमंदों की मदद करने एवं नेकी की राह पर चलने की सीख देती है। राजे ने मुस्लिम भाई-बहनों से अपील की है कि ईद के इस मुबारक मौके पर वे प्रदेश में अमन-चैन, खुशहाली और समृद्धि के लिए दुआ करें।

-गहलोत ने ईद की मुबारकबाद दी
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने देश एवं प्रदेश के सभी वाशिंदों को तहेदिल से ईद.उल.फितर की मुबारकबाद दी है। गहलोत ने शुक्रवार को अपने पैगाम में कहा है कि इबादत और बरकतों का माहे रमजान जुमातुल विदा की नमाज के साथ चांद दिखाई देने पर आज रुखसत हो गया। इस पूरे महीने में सभी मुस्लिम भाई.बहिन रोजे और नमाज के साथ परवरदिगार की इबादत करते हैं। मेरी दुआ है कि परवरदिगार आप सबकी इबादत कबूल फरमायें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बेइन्तहां खुशी है कि माहे रमजान में आप सबने इबादत के साथ मुल्क और सूबे में अच्छी बारिशए अमन.चैनए आपसी भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआएं की हैं। खुशी के इस मौके पर आप सबसे मेरी तवक्को है कि हमारे सूबे में आपसी मोहब्बत और इखलाक की जो शानदार मिसाल रही हैए उसे आगे भी कायम रखा जायेगा।

LEAVE A REPLY