मुम्बई। फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने गुरुवार को अपनी ताजा रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में भारत इस बार भी अपनी 100 रैंकिंग में कायम ही रहा। जबकि शीर्ष पर ब्राजील ने अपना परचम बरकरार रखा है। दूसरे स्थान पर अर्जेंटीना व तीसरे स्थान पर जर्मनी काबिज रही। वहीं शुरुआती 10 पायदान में चिली, कोलंबिया, पोलेंड की टीम रही। भारत पिछली मर्तबा जारी हुई रैंकिंग में भी 21 साल बाद 100वें पायदान पर पहुंचा था। वैसे फुटबॉल के लिहाज से भारत में अब रुझान तेजी से बढऩे लगा है। देश के खेल प्रेमी अब इस खेल में अपना भविष्य संवारने में जुटे हुए हैं। भारत को अब 6 जून को नेपाल के खिलाफ फ्रंैडली मैच खेलेगा। इसके बाद भारतीय टीम एएफसी एशिया कप-2019 में किर्गिस्तान से भिड़ेगा। फीफा की सूची में भारत के साथ निकारागुआ और कजाकिस्तान भी 100वीं पायदान पर हैं। भारत ने कंबोडिया व म्यांमार के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद यह रैंक हासिल की थी। इससे पहले भारत वर्ष 1996 में फीफा की 100 टीमों में शामिल था।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY