Dwarkadhish
The Prime Minister, Shri Narendra Modi greeting the people in Vadnagar, Gujarat on October 08, 2017.

delhi.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपनी दो दिनों की गुजरात यात्रा द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ प्रारम्भ की। प्रधानमंत्री ने ओखा और ब्येत द्वारका के बीच एक पुल की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे आज द्वारका में नई ऊर्जा और उत्साह देख रहे है। यह पुल हमें अपनी पुरानी विरासत से जोड़ेगा। यह पर्यटन बढ़ाएगा और रोजगार सृजन करेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का विकास पृथक रूप से नहीं हो सकता। यदि हम पर्यटकों को गिर भ्रमण के लिए बुलाते है तो हमें उन्हें द्वारका जैसे निकट के स्थानों का भ्रमण करने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए।
अवसंरचना का विकास आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाता है। हम पत्तनों का विकास चाहते है। समुद्री अर्थव्यवस्था भारत के विकास में सहायक हो सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार मछुवारों को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठा रही है। काण्डला पोर्ट तेजी से विकसित हो रहा है। अलंग को नया जीवन मिला है। वहां के मजदूरों की भलाई के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। द्वारका की देव भूमि में मैरीन सुरक्षा के लिए एक संस्थान खोला जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारए लोगों को अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सहायता प्रदान करने तथा गरीबी से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY