Not Duplicate success

जयपुर। आगामी दिनों में राजस्थान में होने वाले उपचुनावों के लिए काफी माथापच्ची के बाद आखिरकार भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिससे तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। दो लोकसभा सीटों और 1 विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को वोटिंग होगी। भाजपा मीडिया संपर्क प्रमुख के मुताबिक अलवर लोकसभा सीट से श्रम मंत्री जसवंत यादव, अजमेर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद स्व. सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा सीट से शक्ति सिंह चुनाव लड़ेंगे। उधर कांग्रेस पहले ही अलवर से डॉ. करण सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा पर उम्मीदवारों को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है।

वैसे उम्मीद है कि अब जबकि बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है तो कांग्रेस जल्द ही इन दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी। गौर करने वाली ये बात है कि अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस को करारा जवाब देने के लिए बीजेपी ने भी इस सीट पर जातिवाद को ध्यान में रखते हुए अपना प्रत्याशी उतारा है। अलवर लोकसभा सीट महंत चांदनाथ के निधन के बाद खाली हुई थी, जबकि अजमेर से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। वहीं भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी का बीमारी के बाद निधन हो जाने से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इन तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा था। उपचुनाव की खास बात यह रहेगी अलवर से दो यादवों के बीच मुकाबला होगा। चुनाव आयोग ने दस जनवरी नामांकन भरने की अंतिम तिथि रखी है। इस कारण अब मुकाबले में आने के लिए कांग्रेस को भी जल्द से जल्द अपने उम्मीदवारों की घोषणा करनी होगी।

LEAVE A REPLY