जयपुर। पूरे देश और विदेश में सनातन धर्म में दिपावली का पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। घर-घर में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना होगी। सूर्यास्त के बाद हर घर और प्रतिष्ठान में परिवार के सभी सदस्य मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और भगवान गणेश की आरती करके धन-धान्य और शांति की प्रार्थना करेंगे. आरती के बाद बाजारों और मोहल्लों में आतिशबाजी का शोर होगा।

बाजारों में हुई सजावट को देखने के लिए हजारों-लाखों लोग अपने-अपने शहरों में निकलेंगे। दिवाली की पूजा अर्चना और आतिशबाजी के लिए आज सुबह से ही लोगों में उत्साह नजर आया। पूजा सामग्री के साथ मिठाई और पटाखों की खरीदारी का दौर चलता रहा। बाजारों में भी खासी रौनक रही। खासकर पूजन सामग्री और मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। जयपुर में धनतेरस से दिवाली पर विशेष सजावट की गई। रंग-बिरंगी रोशनी और झालरों के साथ अलग-अलग अंदाज में की गई रोशनी को देखने हजारों-लाखों लोग परिवार के साथ बाजारों में दिख रहे हैं। रात भर आतिशबाजी और पटाखों का शोरगुल रहा।

LEAVE A REPLY